रोड ऐक्सीडेंट से आक्रोशित होकर रास्ता रोककर चक्का जाम करने वाले 14 ग्रामीणों को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार

रोड ऐक्सीडेंट से आक्रोशित होकर रास्ता रोककर चक्का जाम करने वाले 14 ग्रामीणों को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार

1- बलराम गोस्वामी उर्फ बरी पिता चिंता गिरी उम्र 21 साल निवासी ग्राम मटियारी थाना सीपत
2 – शिव गोस्वामी पिता रवि गोस्वामी उम्र 24 साल निवासी ग्राम मटियारी थाना सीपत
3- कृष्णा गोस्वामी पति चिंता गिरी गोस्वामी उम्र 24 साल निवासी ग्राम मटियारी थाना सीपत
4- संतगिरी गोस्वामी पिता शिव नारायण गिरी गोस्वामी उम्र 24 साल निवासी ग्राम मटियारी थाना सीपत

5- दिलेश्वर गंधर्व पिता स्व. लक्ष्मीनारायण गंधर्व उम्र 28 साल निवासी ग्राम मटियारी थाना सीपत

6 – जय गंधर्व पिता श्रवण कुमार गंधर्व उम्र 19 साल निवासी ग्राम मटियारी थाना सीपत
7 – देवनारायण यादव उर्फ देवा पिता स्व. खोलबहरा राम यादव उम्र 48 साल निवासी ग्राम मटियारी थाना सीपत
8 – परमेश्वर गोस्वामी पिता स्व. जयदेव शरण गोस्वामी उम्र- 22 साल निवासी ग्राम मटियारी थाना सीपत
9- अरूण यादव पिता रामेश्वर यादव उम्र 21 साल निवासी ग्राम मटियारी थाना सीपत जिला बिलासपुर (छ.ग.) 10- कल्लू जायसवाल उर्फ राममनोरथ उम्र 28 साल निवासी ग्राम मटियारी थाना सीपत जिला बिलासपुर
11 – शैल देवी सूर्यवंशी पति मुकेश कुमार सूर्यवंशी उम्र 26 साल निवासी ग्राम मटियारी थाना सीपत
12 – चंदा सूर्यवंशी पति शिव कुमार उम्र 40 साल निवासी मटियारी थाना सीपत जिला बिलासपुर (छ.ग.)
13 – कला बाई सूर्यवंशी पति राजेश सूर्यवंशी उम्र 33 साल मटियारी थाना सीपत जिला बिलासपुर (छ.ग.)
14 – उमा देवी सूर्यवंशी पति स्व. रमेश सूर्यवंशी उम्र 35 साल निवासी ग्राम मटियारी थाना सीपत
15–राजेश सूर्यवंशी पिता स्व. रामनाथ सूर्यवंशी उम्र – 45साल निवासी मटियारी थाना सीपत

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) 21 सितंबर। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी गणेश गिरी गोस्वामी पिता वेद गिरी गोस्वामी उम्र 39 साल निवासी बाबा मोहल्ला मटियारी थाना सीपत का दिनॉक 21.06.2023 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की इसका लडका आनंद गिरी गोस्वामी अपने दोस्त बोटारी एवं दादू के साथ मोटर सायकल क. सीजी – 10 ईजी- 9455 में मटियारी बस्ती कुछ काम करने गये थे जो वापस आते समय मटियारी बेलतरा मोड के पास ट्रेलर कमॉक सीजी 10 बीएम – 5887 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेज व लापरवाही पूर्व वाहन चलाकर ठोकर मारकर ऐक्सीडेंट करने से इसका लडका आनंद गिरी गोस्वामी की मौके पर ही मृत्यु हो गया है की रिपोर्ट पर थाना सीपत में अप. क. 399 / 23 धारा 279,337,304 (ए) भादवि का अपराध पंजीबध्द किया गया।

जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक सी. डी. लहरे एस. जे. पी. यु. बिलासपुर को देने पश्चात दिशा निर्देश प्राप्त कर तत्काल मौका ग्राम मटियारी चौक पहुॅचा जो ग्रामीण आरोपीगणों के द्वारा ऐक्सीडेंट से हुई मृत्यु से कारण आक्रोशित होकर रास्ता रोककर चक्का जाम कर आने जाने वाले व्यक्तियों के आवागमन में अवरोध उत्पन्न करने पर आरोपीगणों के विरूध्द पृथक से अपराध क्रमॉक 400 / 23 धार 147, 341, भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया जो आरोपीगणों को आज दिनांक 21.09.2023 को विधिवत गिरफ्तार किया किया गया है, प्रकरण में विवेचना पूर्ण होने पश्चात चालान तैयार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, प्र. आर. 195 उमाशंकर राठौर, आर. चन्द्रप्रकाश भारद्वाज, प्रदीप सोनी, अभिषेक कश्यप, शरद साहू का विशेष भुमिका रही।

Chhattisgarh