सहायक शिक्षक पद की तृतीय चरण की  ऑनलाईन काउंसिलिंग 23 एवं 24 को,  अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 26 से 28 सितंबर तक

सहायक शिक्षक पद की तृतीय चरण की ऑनलाईन काउंसिलिंग 23 एवं 24 को, अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 26 से 28 सितंबर तक

रायपुर, 21 सितम्बर 2023/ शिक्षक भर्ती परीक्षा-2023 में शिक्षक पद के लिए अभ्यर्थियों की तृतीय चरण की ऑनलाईन काउंसिलिंग 22 सितंबर को दोपहर 12 बजे से 24 सितम्बर को शाम 5 बजे तक होगी। तृतीय चरण की ऑनलाईन काउंसिलिंग स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाईटhttps://eduportal.cg.nic.in में प्रारंभ की जा रही है। इस काउंसिलिंग में व्यापम के परीक्षा परिणाम के अनुसार शिक्षक पद के कटऑफ रैंक की विस्तृत जानकारी विभाग के पोर्टल पर देखी जा सकती है।

रायपुर(अमर छत्तीसगढ), 21 सितम्बर 2023/ शिक्षक भर्ती परीक्षा-2023 में सहायक शिक्षक पद के लिए अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन 26 सितंबर से 28 सितम्बर तक दक्ष कमाण्ड एवं कण्ट्रोल सेन्टर, तृतीय तल मल्टीलेवल पार्किंग जयस्तंभ चौक, रायपुर में किया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन की तिथि एवं समय की सूचना अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर और उनके लॉगिन पोर्टल पर उपलब्ध करायी जाएगी। अभ्यर्थी कटऑफ की जानकारी विभाग के पोर्टल https://eduportal.cg.nic.in पर देख सकते है।

रायपुर, 21 सितम्बर 2023/ शिक्षक भर्ती परीक्षा-2023 में सहायक शिक्षक पद के लिए अभ्यर्थियों की ऑनलाईन काउंसिलिंग 23 सितंबर को दोपहर 12 बजे से 24 सितम्बर को शाम 5 बजे तक होगी। यह ऑनलाईन काउंसिलिंग स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाईट https://eduportal.cg.nic.in में प्रारंभ की जा रही है। इस काउंसिलिंग में व्यापम के परीक्षा परिणाम के अनुसार सहायक शिक्षक पद के कटऑफ रैंक की विस्तृत जानकारी विभाग के पोर्टल पर देखी जा सकती है।

Chhattisgarh