राजनांदगव/ रायपुर (अमर छत्तीसगढ़ ) 28 सितम्बर। एशिया के एक मात्र खैरागढ़ में स्थित इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय द्वारा रायपुर में ऑफ कैंपस सेंटर (अध्ययन केंद्र) रायपुर में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर संगीत नगरीय खैरागढ़ जबरदस्त विरोध धरना-प्रदर्शन एवं नगर बंद के रुप में सामने आई। चुनावी वर्ष होने की वजह से सत्तापक्ष को भी मतदाताओं की नाराजगी का एहसास हो गया था। विश्वविद्यालय की कुलपति ने इसी सप्ताह रायपुर में ऑफ कैंपस सेंटर खोलने की जानकारी शासन के वर्ष 2014 के जारी आदेश तहत देने की घोषणा व जानकारी रायपुर में पत्रकारों को दी थी। खैरागढ़ में वैसे भी चुनावी वर्ष को देखते हुए भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
अध्ययन केंद्र को लेकर खैरागढ़ में धरना प्रदर्शन नगर बंद का व्यापक असर रहा। छत्तीसगढ़ के अवर सचिव ए.आर.खान ने कल रात्रि को एक आदेश जारी कर खैरागढ़ के कुल सचिव इंदिरा कला संगीत विश्वद्यिालय को प्रेषित पत्र में कहा है कि राज्य शासन द्वारा विश्वविद्यालय के ऑफ सेंटर रायपुर में प्रवेश प्रक्रिया आगामी आदेश तक स्थगित रखने की कार्यवाई करने के निर्देश दिए है। खैरागढ़ इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय का आफ कैंपस स्टडी सेंटर रायपुर में 5 डिप्लोमा कोर्स आरंभ किये जाने के निर्णय को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खैरागढ़ की जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए स्थगित कर दिया है।
शासन द्वारा बीती रात्रि को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि खैरागढ़ के निवासियों की जनभावनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री ने इस संबंध में संवेदनशील निर्णय लिया। कल खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी और डिप्लोमा कोर्स रायपुर में आरंभ किये जाने के निर्णय के प्रति खैरागढ़वासियों के विचार से मुख्यमंत्री को चर्चा के दौरान अवगत कराया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनभावनाएं सर्वोपरि होती हैं। खैरागढ़ की जनता रायपुर के आफ कैंपस स्टडी सेंटर में डिप्लोमा कोर्स आरंभ करने के निर्णय से संतुष्ट नहीं हैं। उनकी संतुष्टि हमारी पहली प्राथमिकता है। रायपुर के आफ कैंपस स्टडी सेंटर में प्रस्तावित अभी डिप्लोमा कोर्स आरंभ नहीं किये जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर विधायक से बातचीत में कहा कि खैरागढ़ विश्वविद्यालय ललित कलाओं के संरक्षण और इनके विस्तार के लिए हमारी सबसे बड़ी धरोहर है और खुशी इस बात से है कि खैरागढ़ की जनता अपनी इस धरोहर को बहुत स्नेह से सहेजती है। शासन द्वारा कोई भी ऐसा निर्णय नहीं लिया जाएगा जिससे खैरागढ़ की जनता की थोड़ी भी असंतुष्टि झलके। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार खैरागढ़ संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के निरंतर विकास के लिए कार्य कर रही है और यहां हर संभव सुविधाएं जुटाने के लिए कार्य कर रही हैं। इस संबंध में विधायक श्रीमती वर्मा ने बताया कि 12 अगस्त 2014 को विश्वविद्यालय के विस्तार के लिए रायपुर मुं आफ कैंपस स्टडी सेंटर खोलने का निर्णय शासन ने लिया था।
इस पर पांच डिप्लोमा कोर्स आरंभ करने का निर्णय लिया गया था ताकि विवि की ग्रेडिंग में सुधार हो सके। इसके पश्चात इस निर्णय पर जब कार्रवाई पर निर्णय लिया गया तो खैरागढ़ की जनता इससे असंतुष्ट थी। उन्होंने अपनी बात रखी और हमने उन्हें आश्वस्त किया कि वे मुख्यमंत्री के समक्ष इसे रखेंगे। आज मुख्यमंत्री ने मुलाकात में खैरागढ़ के निवासियों के सरोकारों के प्रति गहरी संवेदनशीलता दिखाई और उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा निर्णय नहीं लिया जाएगा जिससे खैरागढ़ के निवासियों की थोड़ी भी असंतुष्टि झलके।
उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय के कुलपति पद्मश्री ममता चंद्राकर ने गत 23 सितम्बर को 2 पजे रायपुर के टैगोर नगर स्थित पाठ्य पुस्तक निगम भवन डीईओ आफिस प्रांगण में विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र का उद्घाटन किया था।