दसलक्षण महापर्व
बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़) 28 सितंबर। आत्म कल्याण के इस महापर्व में प्रतिदिन बिलासपुर स्थित तीनों जैन मंदिर जी में प्रातः अभिषेक पूजन के साथ, श्री श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर से पधारे आशीष शास्त्री के प्रवचन प्रातः सरकण्डा मंदिर जी में हो रहे। दोपहर में क्रांतिनगर मंदिर जी में स्वाध्याय करवाया जा रहा। सांध्यकालीन कार्यक्रम में क्रांतिनगर मंदिर जी में सामायिक, तत्पश्चात तीनों मंदिर में संगीतमय आरती, रात्रि में क्रांतिनगर जैन मंदिर के नायक हाल में धार्मिक/सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हो रहे।
भक्ति और सांस्कृतिक उत्साह के हृदयस्पर्शी प्रदर्शन में, नैवेद्यम समूह ने पर्युषण पर्व को अद्वितीय उत्साह और उत्साह के साथ मनाया। उत्तम अकिंचन के शुभ अवसर पर, समूह ने भगवान महावीर के जन्म और शिक्षाओं पर केंद्रित एक मनोरम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
पूनम दोशी के निर्देशन में, कार्यक्रम ने दर्शकों को आध्यात्मिक यात्रा पर ले जाया, भगवान महावीर के गहन ज्ञान के बारे में बताया। यह मंत्रमुग्ध कर देने वाले प्रदर्शनों और आत्मा-विभोर करने वाले क्षणों से भरी एक शाम थी, जो सभी को इन पवित्र शिक्षाओं के महत्व की याद दिलाती थी।
जैन धर्म की समृद्ध विरासत को संरक्षित करने और साझा करने के लिए नैवेद्यम समूह का समर्पण वास्तव में सराहनीय है, और पर्युषण पर्व का उनका उत्सव सभी के लिए प्रेरणा का काम करता है। इस यादगार घटना ने समुदाय के भीतर एकता, आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक समृद्धि के मूल्यों की पुष्टि की।
जैसे ही हम इस उल्लेखनीय शाम को देखते हैं, हमें आस्था, कला और समुदाय की शक्ति की याद आती है जो एक शाश्वत परंपरा का जश्न मनाने के लिए एक साथ आ रहे हैं।
सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम की कड़ी में नैवेद्यम समूह द्वारा मुनि प्रमाण सागर द्वारा रचित मंगल भावना पर अत्यंत मनोहारी प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात पूरे समूह ने भगवान महावीर की भक्ति प्रस्तुत की। प्रस्तुति करने वालों में पूनम दोशी, स्वाति, शैफाली, अनि, रितिका, प्रतिमा, अतिका, प्रिया, दीपिका, बिंदु, आरू, अर्जुन, सम्यक, रिदम, खुशी, अनायरा, सारा शामिल थे।
इस अवसर पर श्रीमंत सेठ प्रवीण जैन, समाज के अध्यक्ष दीपक जैन, शैलेश जैन, डॉ. अरिहंत जैन, कैलाश जैन, अरुण जैन, दिनेश संध्या जैन, अरविन्द जैन, अमित जैन, अंशुल जैन, गौरव जैन, रमेश जैन, सोमेश जैन, प्रभाष जैन, अरविन्द जैन, शरद जैन पंकज पंचायती, बाहुबली जैन, कैलाश जैन, भूपेन्द्र चंदेरिया, सुप्रीत जैन, रजनीश जैन सहित बड़ी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित थे।