कलेक्टर द्वारा अवैध निर्माण प्रकरणों में 141 प्रकरणों को अनुमति प्रदान की गई

कलेक्टर द्वारा अवैध निर्माण प्रकरणों में 141 प्रकरणों को अनुमति प्रदान की गई

– राजनांदगांव( अमर छत्तीसगढ़) 29 सितंबर। नगर निगम के 139 प्रकरण तथा डोंगरगढ़ नगर पालिका परिषद के 2 प्रकरण शामिल

– कलेक्टर ने नगर पालिक निगम राजनांदगांव की सीमा क्षेत्र के तहत अनाधिकृत निर्मित आवासीय एवं गैर आवासीय भवनों के नियमितिकरण हेतु नगर निगम, राजस्व एवं नगर तथा ग्राम निवेश के अधिकारियों की ली बैठक

राजनांदगांव 29 सितम्बर 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कलेक्टोरेट शक्तिकक्ष में छत्तीसगढ़ अनाधिकृत विकास का नियमितिकरण संशोधन अधिनियम 2022 के प्रावधानों के अंतर्गत नगर पालिक निगम राजनांदगांव की सीमा क्षेत्र के तहत अनाधिकृत निर्मित आवासीय एवं गैर आवासीय भवनों के नियमितिकरण हेतु राजस्व, नगर निगम एवं नगर तथा ग्राम निवेश के अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर श्री सिंह ने अनुमति के अतिरिक्त तथा बिना अनुमति के अवैध निर्माण प्रकरणों के 141 प्रकरणों को वैध किया। जिनमें राजनांदगांव नगर निगम के 139 प्रकरण तथा डोंगरगढ़ नगर पालिका परिषद के 2 प्रकरण शामिल है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ अनाधिकृत विकास का नियमितिकरण संशोधन अधिनियम 2022 के प्रावधानों के अंतर्गत जिले के नगरीय निकायों के सीमा क्षेत्र के तहत अनाधिकृत निर्मित आवासीय एवं गैर आवासीय भवनों के नियमितिकरण के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसके अंतर्गत अवैध निर्माण के प्रकरणों पर कलेक्टर की अध्यक्षता में अवैध नियमितिकरण के प्रकरणों पर परीक्षण के साथ ही अनुमोदन किया जा रहा है। जिले के नागरिक शासन के इस अधिनियम के तहत लाभान्वित हो रहे हैं और उन्हें अपने आवास के लिए मालिकाना हक मिल रहा है। राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत श्री ईश्वर लाल तेजवानी, श्री दिलीप तेजवानी, श्रीमती शबनम खान, श्री आशीष कुमार साहू, श्रीमती लक्ष्मी साहू, श्री नंदकिशोर देवांगन, श्रीमती बिमला साहू, श्री अनंत सुख लांजेवार, श्रीमती उर्मिला साहू, श्रीमती सीमा शर्मा, श्रीमती पुष्पा शर्मा, श्री राजेश वर्मा, श्री टीकम कुमार सिन्हा, श्री नरेश कुमार वर्मा, श्री डीव्ही वैध, श्रीमती करूणा तिवारी, श्री राजेश थामस, श्री रामसेवक वर्मा, श्रीमती सुशीला देवांगन, श्रीमती ज्योति जैन, श्रीमती गीता देवी, श्रीमती ममता द्विवेद्वी, श्रीमती राजेश्वरी सोनी, श्री लोकदास साहू , श्रीमती रमा वैष्णव, श्री तपन मेश्राम, श्रीमती ऋचा रावत, श्री मोरजध्वज देवांगन, श्री मेघनाथ देवांगन, श्री गंभीर राम मारकंडे, श्रीमती मनीषा धम्भगेश्वर, श्रीमती रश्मि ठाकुर, श्रीमती कमलेश्वरी दुबे, श्री शिवनारायण, श्रीमती तिलोकी बाई, श्रीमती नीलिमा देवंागन, श्रीमती मुशफिका आयशा खान, श्री मो. हसन अली, श्री गुमेन्द्र कुमार नेमा, श्री रूपेन्द्र कुमार साहू, श्री अमृत कुमार मेढ़े, श्रीमती सरस्वती साहू, श्री चेतेश गौतम, श्रीमती मेहबूबा खान, श्रीमती मीना सोंलकी, श्री दिनेश कुमार मोटलानी, श्रीमती सीमा लिल्हारे, श्रीमती विद्या पेंठकर, श्री रियाजुद्दीन, श्री दिनेश सिन्हा, श्रीमती नीलम वर्मा, श्री अजय कुमार देवांगन, श्री राकेश सिंह राजपुत, श्रीमती अंजना ठाकुर, श्रीमती प्रमोदिनी सिद्धी, श्री खेमलाल साहू, श्री तरूण सप्पल, श्रीमती प्रतिभा साहू, श्री समीर साहा, श्री राजसिंह यादव, श्री अभय कुमार पारख, श्री ज्ञानचंद कोठारी, श्रीमती आशा सोनछत्र, श्री धीरज कुमार जैन, श्रीमती भारती साहू , श्री पुनूराम साहू , श्री संतोष श्रीवास्तव, श्री चमन बिहारी लाल हरिहारनो, श्री कमलेश कुमार हेड़ाऊ, श्री प्रेमलाल देवांगन, श्री हरिराम, श्रीमती सुभाषनी राम, श्रीमती जकिया बेगम, श्रीमती प्रिती गौतम, श्री गुरूचरण सिंह भाटिया, श्री क्षितिज कुमार सोरी, अशोक कुमार अग्रवाल, श्रीमती मोनिका श्रीवास्तव, श्रीमती शांति गुप्ता, श्री सैय्यद अयाज तनवीर, श्री हेमराय, श्री चिन्ताराम देवंागन, श्री राजेश कुमार समरित, श्री रामखिलावन साहू, श्रीमती सीमा शर्मा, श्री मेंदकुमार राय, श्रीमती हर्षा वैष्णव, श्रीमती रेखा पारख, श्री संजय शर्मा, श्री रमेश जैन, श्री खिलूराम साहू, श्री सूरज साहू, श्रीमती अचनबाई जैन, श्रीमती स्वाति जैन, श्री चन्द्रशेखर सुरोजिया, श्री प्रकाश कुमार क्षत्रिय, श्री जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, श्री चन्द्रशेखर लश्करे, श्री रमेश कुमार चंद्राकर, श्रीमती भुनेश्वरी गजभिये, श्रीमती उर्मिला मिश्रा, श्री अनिल कुमार मंडावी, श्री नरेन्द्र कुमार साहू, श्रीमती महेश्वरी मेश्राम, श्रीमती झीलू साहू, श्री रामशिरोमणी तिवारी, श्रीमती मंजू श्रीवास्वत, श्री जसपाल सिंह ढल्ला, श्री नरेन्द्र कुमार साहू, श्रीमती संगीता गुप्ता, श्री संतोष मोटलानी, श्री विवेक वासनिक, श्रीमती लीला सोनी को अनाधिकृत निर्मित आवासीय एवं श्री नितिन जैन, श्री बैशाखूराम, श्री रामजी साहू, श्रीमती शंखा लंकड़, श्रीमती नीता जायसवाल, श्रीमती गीता देवी तिवारी, श्री पुखराज जैन, श्री जगदीश राय, श्री विजय कुमार जैन, श्रीमती निर्मला सिन्हा, श्री मंदीप सिंह बन्नोआना, श्रीमती शिल्पा जायसवाल, श्रीमती सुलोचना साहु, श्रीमती अगेश्वरी देवांगन, श्री चंदन साहू, श्री संतोष वर्मा, श्री उमेश अग्रवाल, श्री जितेन्द्र कसार, श्रीमती रमशीला बाई सिन्हा, श्री प्रीतम एवं श्री रूपेन्द्र, श्री राहुल चौबे, श्री अशोक शर्मा, श्री रामभगत सोनकर, श्री हेमंत देवांगन, श्रीमती नीलिमा देवांगन, श्रीमती तारणी तिवारी को अनाधिकृत निर्मित गैर आवासीय भवनों के नियमितिकरण के लिए अनुमति प्रदान की गई। इसी तरह डोंगरगढ़ नगर पालिका परिषद क्षेत्र के अंतर्गत श्री कोरनेलियुस, श्रीमती उर्मिल दम्माणी को अनाधिकृत निर्मित आवासीय भवनों के नियमितिकरण के लिए अनुमति प्रदान की गई। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, उप संचालक नगर तथा ग्राम निवेश श्री सूर्यभान सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक 134-प्रवीण ——————-

Chhattisgarh