राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 2 अक्टूबर।
जिला राजनांदगांव के EPS-95 पेंशन में प्रति माह रुपये 7500 + महँगाई भत्ता की राष्ट्रव्यापी मांग हेतु कमांडर अशोक राउत के नेतृत्व में राष्ट्रीय संघर्ष समिति, बुलढाणा मुख्यालय संघर्ष रत है, इसी क्रम में पेंशन भोगियों की एक मीटिंग रविवार को सामुदायिक भवन, लेबर कॉलोनी, तुलसीपुर राजनांदगांव में बुलाई गई ।
जिसमें प्रकाश चंद शुक्ल, एजाजुर रहमान, सुनील वाजपेई, बी एम विश्वकर्मा, मोहम्मद फ़ारुख, आर के वर्मा एवं महिला विंग की जिला अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला सिन्हा ने सभा को सम्बोधित किया। वक्ताओं ने जिला कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित करने सहमति जताई जिसकी तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी । वार्षिक अंशदान प्रत्येक व्यक्ति 120 रु तय किया गया। प्रदेश स्तरीय सम्मेलन भी इसी माह में आयोजित करना भी बतलाया गया।
सभी उपस्थित पेन्शनर को निर्देशित किया गया है कि संगठन शक्ति बढ़ाने के लिए जनसंपर्क अभियान चलायें ताकि आगामी धरना प्रदर्शन आंदोलन में अधिक से अधिक पेन्शनर की उपस्थिति बनी रहे । अंत मे यह भी सुझाव दिया गया कि यदि जनवरी 2024 तक न्यूनतम पेंशन रुपये 7500* की बढ़ोतरी नही हुई तो देश में एक करोड़ से भी अधिक पेन्शनर अपने वोट का इस्तेमाल केंद्रीय संघर्ष समिति के दिशा निर्देश पर करेंगे ।