रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 3 अक्टूबर।
थाना राखी क्षेत्रांतर्गत ग्राम खण्डवा में रोड किनारे लावारिस हालत में मिला अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा।
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना राखी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।
अज्ञात आरोपी द्वारा अवैध रूप से अंग्रेजी शराब को कराया गया था डम्प।
लावारिस हालत में कुल 20 पेटी 960 पौवा गोवा ब्राण्ड का अंग्रेजी शराब किया गया है जप्त।
जप्त मशरूका की कीमत है लगभग 01 लाख 50 हजार रूपये।
अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना राखी में अपराध क्रमांक 174/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के किये जा रहे है हर संभव प्रयास।
इसी क्रम में दिनांक 03.10.2023 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई की थाना राखी क्षेत्रांतर्गत ग्राम खण्डवा पास किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा लावारिस हालत में शराब रखा गया है। थाना प्रभारी राखी को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना राखी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान जाकर देखने पर पाया गया कि रोड किनारे अंग्रेजी शराब की कई पेटियां लावारिस हालत में रखी हुई है।
*जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा लावारिस हालत में रखे गोवा ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब कुल 20 पेटी 960 पौवा कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये जप्त* कर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना राखी में अपराध क्रमांक 174/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी की लगातार पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे है।