राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 5 अक्टूबर। शहरवासियो को फिटनेस की तरफ प्रेरित करने की मंशा से राजनांदगांव रनर्स ग्रुप द्वारा शुरु किए गए मैराथन रेस के अगले आयोजन की तैयारियां शुरु हो गई है। संस्कारधानी में यह आयोजन आगामी जनवरी महिने में होने जा रहा है, जिसमें तीन श्रेणी में मैराथन रेस कराई जाएगी। इस इवेंट की खास बात यह है कि शहर के साथ ही प्रदेश और देशभर से प्रतिभागी इसमें शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। मैराथन में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को 3 लाख रुपए तक के इनाम भी बांटे जाने है। मैराथन के आयोजन की रुपरेखा तैयार करने के लिए एक बैठक भी कर ली गई है।
उल्लेखनीय है कि राजनांदगांव रनर्स ग्रुप के द्वारा विगत चार वर्षों से शहर में मैराथन रेस का आयोजन किया जा रहा है। हर साल के साथ ही इस आयोजन का स्तर भी बढ़ता चला जा रहा है। इस बार मैराथन का आयोजन 7 जनवरी 2024 को होने वाला है।आयोजन को और वृहद बनाने के लिए समिति के सदस्यों ने तैयारी शुरु कर दी है। बताया गया कि बीते 16 सितंबर को अवाना होटल में एक शुभारंभ आयोजन किया गया, जिसमें रनर्स ग्रुप के सभी स्पांसर सहित सदस्यों को आयोजित कर एक रुपरेखा तैयार की गई है। इस आयोजन में अधिक से अधिक प्रतिभागियो को जोड़ने के लिए भी सदस्यों को अलग-अलग भूमिकाएं सौंपी गई है।
0 21 किमी की सबसे बड़ी मैराथन
राजनांदगांव रनर्स ग्रुप द्वारा आयोजित की जाने वाले मैराथन में तीन श्रेणी रखे गए है। इनमें 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की मैराथन रेस शामिल है। यह तीनों ही मैराथन रेस की शुरुआत शहर के गौरवपथ स्थित गोविंदराम निर्मलकर ऑडोटोरियम से की जाएगी। मैराथन में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को रेस के दौरान ट्रैक में इनर्जी ड्रिंक, ग्लूकोस भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा मेडिकल टीम भी उपलब्ध रहेगी। पिछले साल इस मैराथन से 3200 प्रतिभागी जुड़े थे, जिनमें विदेशी प्रतिभागी भी शामिल है।
0 मिलेगी टीशर्ट, चीप और मेडल
आयोजनकर्ताओं ने बताया कि मैराथन में शामिल होने के लिए श्रेणी के अनुसार प्रतिभागियों के लिए शुल्क तय किए गए है। समिति द्वारा सभी प्रतिभागियो को एक टीशर्ट, जीपीएस चीप, गिफ्ट बैग, मैडल,शानदार स्वलपाहर उपलब्ध कराया जाएगा। टीशर्ट व अन्य चीजों के वितरण के लिए मैराथन से पहले 5 व 6 जनवरी को दो दिवसीय एक्सपो का आयोजन भी किया जा रहा है। जहां स्पेशल शॉप भी लगाई जाएगी।
0 बैठक में शामिल हुए स्पांसर
आयोजन को लेकर ऑफिशियल अनांउसमेंट के लिए 16 सितंबर को महावीर ग्रुप एवं सुमीत के संयुक्त् प्रयोजन में अवाना होटल में एक आयोजन रखा गया था। जिसमें टाइटल स्पांसर महावीर ग्रुप से विनोद बोहरा एवं रोशन बोहरा शामिल हुए। इनके अलावा सकल जैन संघ के अध्यक्ष मनोज बैद, IDBI से अभिषेक शर्मा ,नीरज बाजपयी, जितेंद्र शर्मा, रवि बग्गा, प्रशांत शर्मा और विकास ओस्वाल भी शामिल रहें।
0 संस्था के सदस्यों ने इस आयोजन से लोगों को जुड़ने की अपील की है।पिछले वर्ष 3200 से ज्यादा प्रतिभागी थे। सदस्यों ने बताया कि अभी अर्ली बर्ड 1000/- रखा गया है ।यह 1000 प्रतियोगी तक रहेगा फिर रजिस्ट्रेशन हेतु रकम बढ़ाई जा सकती है। इस लिंक के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा रेजिस्ट्रेशन करने की अपील की है ।https://www.ifinish.in/event_details/RHM_2023
ऑफलाइन काउंटर रजिस्ट्रेशन भी चालू है जिसके लिए सुमीत जयस्तंभ चौक,अरिहंत कंप्यूटर,नंदन वाच मानव मंदिर चौक,दूध सागर सिंधी कॉलोनी,जैन आर.टी.ओ पुराना बस स्टैंड से भी करा सकते है।