थाना सिरगिटटी पुलिस को चोरी पर मिली सफलता

थाना सिरगिटटी पुलिस को चोरी पर मिली सफलता

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) 5 अक्टूबर।



’’ मोटर सायकल चोरी करने वाला सिरगिट्टी पुलिस के चढे हत्थे
’’ आरोपी भीड-भाड स्थान पर मो.सा. करता था चोरी
’’ आरोपी के कब्जे से 04 नग मो.सा. किया गया बरामद
’’ 04 नग मो.सा. कीमती जुमला 90000 रूपये की जप्ति।
’’ आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर।
’’ नाम आरोपी- 1. निशांत नायडु उर्फ बाबू अन्ना पिता स्व. सुशील नायडु उम्र 24 वर्ष निवासी भवानी नगर सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.)

जप्त मो.सा.

  1. नीला काला रंग का मो.सा. बिना नम्बर हीरो एच.एफ. डिलक्स, इंजन नम्बर
    HA11EGD9E38582 चेचिस नम्बर MBLHA11EUD9E22519 (अप.क्र. 201/2023)
  2. होण्डा ड्रीम नियो मो.सा. क्रमांक सीजी10एस 0730, इंजन नम्बर
    JC62ET1033446 चेचिस नम्बर ME4JC623AET033366 (अप.क्र. 623/2023)
  3. लाल काला रंग का मो.सा. हीरो एचएफ डिलक्स इंजन नम्बर MBLHA11AT9J45859 चेचिस नम्बर HA11EJF9J49837 (इस्त.क्र. 13/2023)
  4. लाल काला रंग का मो.सा. एक्टीवा, इंजन नम्बर ME4JF505CG8054323 चेचिस नम्बर JF50E83054398 (इस्त.क्र. 13/2023) ’’’’’’’’’ थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे दिनांक 04.10.2023 को मुखबीर से सूचना मिला कि भवान नगर निवासी निशांत नायडु उर्फ बाबू अन्ना नीला काला रंग के बिना नम्बर प्लेट होरी एचएफ डिलक्स मोसा मे घूम कर मोसा को ब्रिकी हेतु ग्राहक तलाश रहा सूचना पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा सिविल टीम गठित कर भवानी नगर सिरगिट्टी के पास निशांत नायडु को घेराबंदी कर मोसा सहित पकडा मोसा रखने के संबंध मे पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नही दे सका। संदेही को थाना लाकर कडाई से पूछताछ करने पर थाना सिरगिट्टी क्षेत्र के 1. तिफरा मुकबधीर स्कूल के पास से बिना नम्बर मोसा एचएफ डिलक्स, 2. सिम्स बिलासपुर के पास से लाल काला रंग का मोसा, 3. ट्रांसपोर्टनगर चकरभाठा से एक काला रंग का एक्टिवा, 4. तिफरा एण्डस्ट्रियल एरिया से एक काला रंग का मोसा होण्डा ड्रीम नियो चोरी करना बताया। आरोपी निशांत नायडु के निशादेही पर मेमोरेण्डम कथन लेखबध्द कर आरोपी के घर से चोरी हुये 04 नग मोसा बरामद कर आरोपी के विरूध्द धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने पर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से वारिसान को अवगत कराकर माननीय न्यायलय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक नवीन देवांगन, सउनि धनेश साहू, प्र.आर. 610 शोभित केवट, आरक्षक केशव मार्को, विरेन्द्र साहू, संजय यादव एवं विरेन्द्र राजपूत की अहम भूमिका रही।</code></pre></li>
Chhattisgarh