लोकल ट्रेन निर्धारित समय पर नहीं चली तो रेलवे कालोनी पेल सुविधा बंद होगी

लोकल ट्रेन निर्धारित समय पर नहीं चली तो रेलवे कालोनी पेल सुविधा बंद होगी


राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 6 अक्टूबर। जिले के मुसरा रेलवे स्टेशन जो कि प्रतिदिन रेलवे को पर्याप्त राजस्व देता है, लेकिन सुविधाओं के नाम पर आज भी यात्री परेशान हो रहे है। जबकि ग्राम पंचायत मुसरा ने रेलवे कालोनी मुसरा को पेयजल सुविधा निरंतर उपलब्ध करा रही है। मुसरा रेलवे स्टेशन में प्रतिदिन लगभग दर्जनभर सीमावर्ती गांव के लोग डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, भिलाई, रायपुर की यात्रा करते है। जिसमें अधिकांश दैनिक यात्री भी है।
ग्राम पंयायत सरपंच कवल राम निर्मलकर ने मंडल रेल प्रबंधक ग.पू.म.रे. नागपुर को 100 से अधिक ट्रेन यात्रियों के सीमावर्ती गांव के हस्ताक्षरयुक्त प्रेषित पत्र में कहा हैं कि लोकल ट्रेनों सहीं समय पर नहीं चलने निर्धारित प्लेटफार्म पर नहीं आने से चढऩे उतरने वाले यात्रियों को जान-माल का खतरा भी रहता है। ग्राम पंचायत व ग्रामिणों ने लगातार रेल प्रशासन को व्यक्तिगत मिलकर तथा पत्र भेजकर अवगत कराता रहा है।

सरपंच निर्मलकर ने डीआरएमको प्रेषित पत्र में कहा है कि 5 दिनों के भीतर सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई तो पंचायत द्वारा रेलवे कालोनी को दिए जा रहे पेयजल सुविधाक को तत्काल बाधित किया जाएगा। इस आशय का पत्र क्षेत्रीय सांसद को दिया गया है। वहीं दुसरी ओर रेलवे जनसंपर्क अधिकारी ने ग्रामवासियों व यात्रियों की समस्या सुनने विभाग के अधिकारियों को मुसरा भेजा जावेगा। ताकि शिकायतें दूर की जावें।

Chhattisgarh