वेस्ट जोन सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता
राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 9 अक्टूबर। हॉकी महाराष्ट्र , राजस्थान, व मध्यप्रदेश की बालिकाओं ने आसान मैचो में अपनी विरोधी टीमों को हरा कर हॉकी इंडिया द्वारा संचालित व छत्तीसगढ हॉकी द्वारा आयोजित प्रथम वेस्ट जोन सब जूनियर बालक बालिका हॉकी प्रतियोगिता में जीत दर्ज की मेजबान छत्तीसगढ़ की बालिकाओं को मध्यप्रदेश के हाथो 11-2 गोल से हार का सामना करना पडा मध्यप्रदेश की तानवी ने पहली हैट्रिक के साथ ही लगातार 5 गोल किए। वहीं बालक वर्ग में हॉकी मध्यप्रदेश ने राजस्थान को 10-1 गोल से दुसरे मैच में दादर नागार हवेली दमन एवं दीव ने गुजरात को 11-0 गोल से एवं मेजबान छत्तीसगढ ने गोवा को 10-0 गोल से पराजित किया प्रतियोगिता का शुभंारंभ श्री विक्रम पिल्ले ओलंपिंयन,सुभद्रा ओलंपियन, श्री अनिमेश गांधाी शिशु रोग विशेषज्ञ, मृणाल चौबे अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाडी के आतिथ्यि में आयोजित हुआ।
अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में आज से प्रारंभ हुई प्रथम वेस्ट जोन सब जूनियर बालक बालिका हॉकी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग के प्रथम मैच में हॉकी महाराष्ट्र ने हॉकी गोवा को 0 के मुकाबले 3 गोल से पराजित किया महाराष्ट्र की ओर से यशास्वी प्रकाश कुबडे ने 30वे व 42 वे मिनट में और चवन श्रेया अभिजीत ने 1 गोल किया दुसरे मैच में राजस्थान ने दादर नागार हवेली दमन एवं दीव हॉकी को असानी से 6-0 गोल से हरा कर धमाकेदार जीत दर्ज की राजस्थान की ओर से बैक खेल रही लक्ष्मी ने 2 गोल अग्रिम पंक्ति की खिलाडी लक्ष्मी ने 2 गोल लोमरिया शालिनि, वर्मा संजू ने 1-1 गोल किया तीसरे खेले गए एकतरफा मैच में मेजबान छत्तीसगढ की बालिकाओं को मध्यप्रदेश के हाथो 11-2 गोल से पहले ही मैच में पराजय का सामना करना पडा मध्यप्रदेश की ओर से सभी खिलाडियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया इस टीम की तानवी ने लगातार 5 गोल करते हुए टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक भी लगाई सुजाता जयंत, शालू ने 2-2 गोल किए छत्तीसगढ़ की ओर से दुबी रावत ने दोनो गोल किया।
अपरांह में खेले गए बालक वर्ग के पहले मैच में हॉकी मध्यप्रदेश ने हॉकी राजस्थान को 10-1 गोल से आसानी से हरा दिया मध्यप्रदेश की ओर से ऋषि मौर्य व तौहिद अहमद ने 3-3 गोल किए राजस्थान की ओर से अमित सिंह ने 1 गोल किया दुसरे खेले गए एकतरफा मैच में दादार नागार हवेली दमन एवं डिव ने गुजरात को 11-0 गोल से पराजित किया दादर नागार हवेली के शुभम राजभार ने लगातार 6 गोल कर टूर्नामेंट की बालक वर्ग में पहली हैट्रीक लगाई एक अन्य खेले गए मैच में मेजबान छत्तीसगढ ने हॉकी गोवा को 10-0 गोल से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। छत्तीसगढ की ओर से आनन्द कुमार सूर्यवंशी व ओम कुमार यादव ने 3-3 गोल लवी मानिकपुरी ने 2 व अभिषेक यादव ने 1 गोल किया।
प्रतियोगिता में खेले जा रहे मैचो में बालिका वर्ग में मैन ऑफ द प्लेयर का पुरूस्कार पहले मैच में महाराष्ट्र के कप्तान यसास्वी प्रकाश को दुसरे मैच में राजस्थान की पुष्पा कंवर को तीसरे मैच में मध्यप्रदेश की तानवी को बालक वर्ग में पहले मैच में मध्यप्रदेश के ऋषि मौर्य को दुसरे मैच में दादार नागार हवेली दमन एवं डिव शुभम राजभार को एवं तीसरे मैच में छत्तीसगढ के ओम कुमार यादव को अतिथियों द्वारा पुरूस्कृत किया गया।
आज 10 अक्टूबर को प्रातः 06ः30 बजे से बालिकाओं के लगातार तीन मैच एवं बालक वर्ग के 11ः45 बजे से 3 मैच खेले जाऐगें।