रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 29 अक्टूबर 2021. राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के दूसरे दिन आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के कलाकारों ने डंडार करमा नृत्य और मध्यप्रदेश के नर्तकों ने गदली नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। मध्यप्रदेश के कोरकू आदिवासियों द्वारा शादी एवं अन्य मांगलिक अवसरों पर गदली नृत्य किया जाता है। गले में माला, सिर पर फूलों से सजी पगड़ी तथा विभिन्न आभूषणों से सजे-धजे बिलासपुर के कलाकारों ने आकर्षक डंडार करमा नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीता। प्रदर्शनकारी वर्ग में आज सरगुजा के सीतापुर के कलाकारों ने जहां करमा नृत्य के विविध रूपों को मंच पर जीवंत किया, तो वहीं जशपुर के कलाकारों ने वहां के पांरपरिक नगाड़ा नृत्य की प्रस्तुति दी।