राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र भाजपा ने उतारे प्रत्याशी, डॉ. रमन की मुहर खैरागढ़-डोंगरगढ़-राजनांदगांव सहित कुछ क्षेत्रों में संपर्क जारी

राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र भाजपा ने उतारे प्रत्याशी, डॉ. रमन की मुहर खैरागढ़-डोंगरगढ़-राजनांदगांव सहित कुछ क्षेत्रों में संपर्क जारी


राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़)। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 8 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा ने अब-तक 7 विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए है। डॉ. रमन की पसंद उनकी सहमति की लगी मुहर कई स्थानों पर पार्टीजन कार्यकर्ता, मतदाता प्रसन्न भी दिख रहे है। वहीं दूसरी ओर सत्तापक्ष कांग्रेस वर्तमान में संसदीय क्षेत्र के 7 विधानसभा क्षेत्रों में काबिल है। लेकिन विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी अब-तक मैदान में नहीं उतारे है। विपक्ष भाजपा नए प्रत्याशियों को अवसर दिया है। पंडरिया एकमात्र सीट में प्रत्याशी घोषित एक शेष है।
जिले के डोंगरगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद कल रात को डोंगरगढ़ के सभी वरिष्ठ व युवा कार्यकताओं ने रायपुर निवास में पहुँचकर आदरणीय पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी से आशीर्वाद लेकर उनको बहुत बहुत धन्यवाद दिया और उनका आभार जताया, सभी ने कहा कि कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर हैं, सभी कार्यकताओं ने कहा कि डोंगरगढ़ विधानसभा के पूरे कार्यकर्ता एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी श्री विनोद खांडेकर जी को अच्छे वोटों से जीताने के लिए पूरी मेहनत करेंगे, अच्छा रिजल्ट लाएंगे व भाजपा को ये सीट अच्छे वोटों से जीतकर देंगे।


वहीं दूसरी ओर डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लडऩे के लिए पवन मेश्राम पिछले डेढ़ दशक से डोंगरगढ़, पांड़ादाह घुमका क्षेत्र में लगातार सक्रिय होने के बावजूद उन्हे टिकट नहीं मिली। वहीं दूसरी ओर राजनांदगांव निवासी जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर टिकट नहीं मिलने से नाराजगी की प्रतिक्रिया व्यक्त कर दी।
खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी विक्रांत सिंह पिछले दो दशक से लगातार क्षेत्र में सक्रिय दिखे। वे नगर पालिका परिषद, जनपद पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सहित संगठन के कई महत्वपूर्ण में रहे है। उनके नजदीकी सूत्रों के अनुसार उन्होंने विधानसभा क्षेत्र का संपर्क अभियान कर चुके है तथा खैरागढ़ नगर पालिका क्षेत्र में जहां खैरागढ़ राज परिवार, राज फैमली में उन्होंने अपना संपर्क बढ़ा लिया है।
पिछड़ा वर्ग बहुल्य होने के बावजूद पार्टीजन, कार्यकर्ता मतदाताओं के बीच उनकी चर्चा होते दिख रही है। भाजपा ने डोंगरगांव से भरत वर्मा, खुज्जी से गीता साहू, मोहला संजीव शाह, राजनांदगांव से डॉ. रमन सिंह, कवर्धा से श्री शर्मा मैदान में उतर चुके है। प्रत्याशी चयनके बाद पार्टीजन डॉ. रमन से संपर्क कर आभार व्यक्त कर रहे है, आर्शीवाद भी ले रहे है। सत्तापक्ष गुटबाजी के मामले में आगे दिख रहा है। जारी…

Chhattisgarh