पंचायत पार्लियामेंट का  आयोजन

पंचायत पार्लियामेंट का आयोजन

■ 03 से 09 अक्टूबर 23 के बीच देश के 09 राज्यों में

    रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 12 अक्टूबर। 
  • तीसरी सरकार अभियान (TSA) के 10वें शुभारंभ दिवस (11 अक्टूबर) के उपलक्ष्य में इंडिया पंचायत फाउंडेशन (IPF) के साथ मिलकर पंचायत पार्लियामेंट का आयोजन देश के 09 राज्यों में 03 से 09 अक्टूबर 2023 के बीच बड़े उत्साह व गंभीर विमर्श के साथ सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
  • जिन राज्यों में यह आयोजन सम्पन्न हुआ उसमें उत्तर प्रदेश (03अक्टूबर ), छत्तीसगढ़ (04 अक्टूबर), झारखण्ड (05 अक्टूबर), मध्यप्रदेश (06 अक्टूबर), उत्तराखंड व पंजाब (07 अक्टूबर), हरियाणा व ओडिसा (08 अक्टूबर) तथा बिहार (09 अक्टूबर) शामिल थे।
  • ग्राम सभा को सक्रिय व प्रभावी बनाने के बिषय पर आयोजित इस कार्यक्रमों में इन सभी राज्यों के लगभग 145 जिलों के 600 से अधिक प्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता रही है।
  • 9 राज्यों में आयोजित इन पंचायत पार्लियामेंट की अध्यक्षता क्रमशः श्री राकेश चतुर्वेदी, पूर्व अतिरिक्त निदेशक पंचायतीराज (उत्तर प्रदेश), सुश्री नमिता मिश्रा, स्टेट हेड, फाउंडेशन फार इकोलॉजिकल सिक्योरिटी, (छत्तीसगढ़ ), श्री अजित कुमार, निदेशक राज्य प्रशिक्षण संस्थान (झारखण्ड ), श्री श्याम बोहरे, ग्रामस्वराज्य तथा स्वशासन के प्रमुख पैरोकार, सुश्री मीता उपाध्याय, फ़ैकल्टी मेम्बर, प्रशासनिक अकादमी (उत्तराखंड), श्री उमेन्द्र दत्त, प्रमुख, खेती विरासत (पंजाब), श्री महिपाल, पूर्व निदेशक, पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार (हरियाणा), श्री अमिय भूषण विश्वास, सचिव, उत्कल सेवक समाज (उड़ीसा) तथा प्रो. विजय कुमार, विभागाध्यक्ष, गांधी विचार विभाग, भागलपुर विश्वविद्यालय (बिहार) ने की।
  • ऑनलाइन आयोजित पंचायत पार्लियामेंट की पांचों समूहों की चर्चा हेतु ज़ूम में 5 रूम बनाकर 40 मिनट तक प्रतिभागियों ने परस्पर गंभीर चर्चा की और उसके लिए अपने सुझाव दिए। जिसे बाद में समूहवार संयुक्त सत्र में प्रस्तुति की गई तथा उस पर सभी प्रतिनिधियों के बीच खुलकर चर्चा हुई।
  • पंचायत पार्लियामेंट में आये सुझावों के फॉलोअप के संबंध में अभियान के वरिष्ठ सदस्य श्री विजय कुमार तथा सुश्री पंक्ति जोग द्वारा पहल व प्रयास के महत्वपूर्ण बिंदुओं व संदर्भो पर भी चर्चा की गई।
  • सभी संबंधित राज्यों के संयोजकों- सर्व श्री प्रमोद चौधरी (उत्तर प्रदेश), विकास कुमार (छत्तीसगढ़), सुधीर पाल (झारखण्ड), ओम प्रकाश तिवारी (मध्यप्रदेश), लखबीर सिंह (उत्तराखंड), रघुबीर सिंह खारा (पंजाब), एम. पी. शर्मा (हरियाणा), प्रद्युम्न मिश्र (ओडिसा) तथा डॉ कुमारी ज्योत्सना / चन्द्रशेखर द्विवेदी (बिहार) द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। प्रदीप शर्मा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी तीसरी सरकार अभियान सम्मलित थे।
Chhattisgarh