थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों केविरूद्ध सरकण्डा पुलिस की लगातारकार्यवाही जारी

थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों केविरूद्ध सरकण्डा पुलिस की लगातारकार्यवाही जारी

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़)
धारदार हथियार लहराकर आने जाने
वालों को भयभीत करने वाला आरोपी
सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में।
सार्वजनिक स्थान पर नशाखोरी कर
उपद्रव करने वाले 06 अन्य लोगों के
विरूद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही ।
पुलिस टीम के द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों
में रेड कर 07 लोगों को किया गया
गिरफ्तार

एक आरोपी के कब्जे से 01 नग
धारदार लोहे का हथियार किया
गया जप्त
आरापियों को गिरफतार कर न्यायालय
किया गया पेश

नाम आरोपी

01- मन्नू सिंह सौधिया पिता अशोक सिंह
सौंधिया उम्र 28 वर्ष निवासी जी / 1 –
24, अटल आवास चिंगराजपारा
02- फिरोज खान पिता इकबाल खान उम्र
32 वर्ष निवासी अशोक नगर अटल
आवास सरकण्डा
03- अभिजीत हटकेंश्वर पिता कैलाश
हटकेश्वर उम्र 20 वर्ष निवासी
राजकिशोर नगर सरकण्डा ।
04- हर्ष नायडू पिता हरीश नायडू उम्र 30
वर्ष निवासी चंदन आवास राजकिशोर
नगर सरकण्डा।
05- जयराज भोसले पिता स्व. राजेश
भोसले उम्र 23 वर्ष निवासी तुलसी
आवास राजकिशोर नगर ।
06- आयुष्मान साव पिता परसराम साव
उम्र 25 वर्ष साकिन राजकिशोर नगर
07- रौनक सिंह पिता रमेन्द्र सिंह उम्र 23
वर्ष निवासी राजकिशोर नगर |

विवरण

 मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि  पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (भापुसे) द्वारा क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के विरूद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके पालन में थाना सरकण्डा से टीम तैयार कर क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं भ्रमण की जा रही है कि आज दिनांक 14.10.2023 को पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि चिंगराजपारा में एक व्यक्ति तेजधार वाले बटनदार चाकू लेकर घूम रहा है, एवं लोगों को दिखाकर भयभीत कर रहा है, इसी प्रकार राजकिशोर नगर में कुल लड़के नशा का सेवन कर उपद्रव कर रहे हैं, 
उक्त सूचना से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपूर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) श्रीमति पूजा कुमार को अवगत कराया जाकर उनके मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता के दिशा निर्देशन में तत्काल पृथक-पृथक टीम मौके पर भेजा गया जहां चिंगराजपारा में आरोपी मन्नू सिंह सौंधिया को मौके पर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके जिसके कब्जे से 01 धारदार बटनदार चाकू जप्त कर आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत् वैधानिक कार्यवाही किया गया, एवं राजकिशोर नगर अटल आवास में 6 लड़के फिरोजखान, अभिजीत हटकेश्वर, हर्ष नायडू, जयराम भोसले, आयुष्मान साव, रौनक सिंह को उपद्रव करते हुये पकड़ा गया एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।
Chhattisgarh