रायपुर में आयोजित “नोनी जोहार'” कार्यक्रम बिलासपुर से वालंटियर हुवे शामिल

रायपुर में आयोजित “नोनी जोहार'” कार्यक्रम बिलासपुर से वालंटियर हुवे शामिल

रायपुर/ बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) 14 अक्टूबर।

रायपुर में आयोजित नोनी जोहार कार्यक्रम के तहत यूनिसेफ और छत्तीसगढ़ वी द प्यूपल और सीजी एग्रीकों के प्रयास से दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन रायपुर स्थित होटल सायाजी में संपन्न हुआ । जिसमे 10 अक्टूबर को मानसिक स्वास्थ्य एवम 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर पूरे प्रदेश से आए स्वयंसेवी जिन्होंने स्वास्थ्य, शशक्तीकरण , बाल संरक्षण , पोषण , स्वच्छता ,वृक्षारोपण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कार्य किया है उनको प्रोत्साहित एवम सम्मानित किया गया ।इसी कार्यक्रम में ज़िला बिलासपुर से आय वालंटियर अमन कश्यप , वर्षा पाटले, कल्पना थवैत , सत्यम शर्मा , आँचल जैन ,अलिशा अंसारी एनइरोस तोद्दार , आकृति तामरकर ,राहुल राज तिवारी एवं ज़िला सलाहकार, यूनिसेफ़ – रुमाना ख़ान( sbcc ) और ज़िला समन्वयक योगेश पुरोहित ( मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम मनोबल ) भी उपस्थित रहे ।

जिले में किए गए समाजिक कार्यों के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के फलस्वरूप उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। जिससे समाज में स्वास्थ्य और पोषण में किए जा रहे जागरूकता कार्य हेतु प्रोत्साहन मिला एवम आगामी दिवसों में उत्साह पूर्वक उनके द्वारा सामाजिक जागरूकता कार्य युद्ध स्तर में की जाने की बात कही गई ।

Chhattisgarh