मध्यप्रदेश ने बालक और बालिका वेस्ट जोन हॉकी चैम्पियनशिप जीती

मध्यप्रदेश ने बालक और बालिका वेस्ट जोन हॉकी चैम्पियनशिप जीती

बालिका वर्ग में छत्तीसगढ और दादर नागर हवेली रही उपविजेता।

वेस्ट जोन सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता का हुआ शानदार समापन।

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 16 अक्टूबर। हॉकी मध्यप्रदेश ने बालक वर्ग के खेले गए फायनल मैच में दादार नागार हवेली दामन एवं डिव हॉकी को 8-1 गोल से आसानी से पराजित करते हुए प्रथम वेस्ट जोन सब जूनियर बालक बालिका चैम्पियनशिप पर कब्जा किया। बालिका वर्ग में मध्यप्रदेश ने ही मेजबान छत्तीसगढ हॉकी को 3-1 गोल से हराकर विजेता बनी छत्तीसगढ को उपविजेता पर संतोष करना पडा। बालक वर्ग के तीसरे व चौथे स्थान के लिए खेले गए संघर्षपूर्ण मैच मे मेजबान छत्तीसगढ मैच में हॉकी महाराष्ट्र को 1-0 गोल से हरा कर तीसरा स्थान प्राप्त किया बालिका वर्ग में महाराष्ट्र ने राजस्थान को रोमांचक मुकाबले में सडनडेथ में 4-3 गोल से हराया।

    प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रतिभागियों को स्वर्ण,रजत,कांस्य पदक के साथ ही अन्य व्यक्तिगत पुरस्कार भी श्री भुपेन्द्र कुलदीप राजिस्ट्रार हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग, के मुख्यआतिथ्य में  श्री अंजुम अल्वी मैनेजिंग डायरेक्टर एबीस ग्रुप,की अध्यक्षता में  तथा श्री दिनेश कुमार नामदेव डॉयरेक्टर स्पोटर्स  हेमचंद यादव यूनिर्सिटी दुर्ग, नीरज बाजपेई ,डायरेक्टर एन.बी.ग्रुप ऑफ स्कूल,सोनल बाजपेई, डायरेक्टर एन.बी.ग्रुप ऑफ स्कूल, रेखा पदम पूर्व अंतर्राष्ट्रीय वालीबाल खिलाडी,के विशिष्ठ आतिथ्य में वितरित किया गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्यअतिथि ने अपने उघबोद्धन में कहा यहां उपस्थित सभी सम्मानिय वरिष्ठजनो का मै स्वागत करता हूॅ यह राजनादगांव के लिए गौरव की बात है कि विगत 6 माह 2 बार इस प्रकार के आयोजन करने खिलाडियों को अपने हुनर को दिखाने का मौका मिलता आ रहा इस प्रकार के आयोजन कराने के लिए मै हॉकी इंडिया व छत्तीसगढ हॉकी को साधुवाद देता हु अध्यक्षता कर रहे श्री अंजुम अल्वी जी ने अपने उद्धबोधान में कहा कि राजनांदगांव पुरे विश्व में की नर्सरी के नाम से जाना जाता है यहं के खिलाडियों में हॉकी के प्रति एक अलग ही जूनून देखने को मिलता है मै उमीद करता हूॅ की आने वाले समय में यहा से अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाडी निकलेगें जो शहर एवं प्रदेश का नाम रौशन करेगें।

इस अवसर पर श्री फिरोज अंसारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हॉकी, श्री भुषण सॉव,सचिव आयोजन समिति,, वरिष्ठ हॉकी खिलाडी अजय झा, प्रकाश शर्मा, दिग्विजय स्टेडियम के प्रबंधक रणविजय प्रताप सिंह, श्री गणेश प्रसाद शर्मा, देवेन्द्र ठाकुर खेल अधिकारी, सहायक संचालक ए.एक्का, मृणाल चौबे अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाडी, श्री अन्सार अहमद, अध्यक्ष जिला हॉकी संघ दुर्ग, श्री अनुराज श्रीवास्तव, श्री अशोक मेहरा, श्री योगेश द्विवेदी, सुश्री ऑशा थॉमस, श्री अमित माथुर, श्री हनिफ़ कुरैशी, श्री सचिन खोब्रागडे, श्री शकिल अहमद, श्री विकास वैष्णव, श्री अरूण श्रीवास्तव शब्बीर सोलंकी,चन्द्रहास साहू, राजेश निर्मलकर, अभिनव मिश्रा, अनिश रज़ा,दिलीप रावत,किशोर धीवर तरणदीप सिंह अरोरा, सुखदेव निर्मलकर,हारून खान, आदि उपस्थित थे।

अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही प्रथम वेस्ट जोन सब जूनियर बालक बालिका हॉकी प्रतियोगिता के अंतिम दिन प्रातः खेले गए बालिका वर्ग के तीसरे व चौथे स्थान के लिए खेले गए मैच में हॉकी महाराष्ट्र ने राजस्थान को रोमांचक व संघर्षपूर्ण मुकाबले में पैनाल्टी शूटआउट के जरिए 3 के मुकाबले 4 गोल से पराजित किया दोनो ही टीमें निर्धारित समय तक 1-1 गोल की बराबरी पर थी राजस्थान की ओर से 2रे मिनट में गुडडी ने गोल किया था वही महाराष्ट्र की ओर से 5वे मिनट में स्नेहाल अशोक गाढवे ने गोल अपनी टीम को बराबरी पर लाया था जिसके पश्चात् निर्णय पैनाल्टी शूटआउट से लिया गया बालक वर्ग के तीसरे व चौथे स्थान के लिए खेला गया मैच काफी उतार चढाव भरा रहा जिसमें मेजबान छत्तीसगढ चौथे मिनट में लवि मानिकपुरी के द्वारा किए गोल से बढत बनाई थी जो कि मैच समाप्ति तक यही स्थिति रही मेजबान छत्तीसगढ तीसरे स्थान पर व महाराष्ट्र चौथे स्थान पर रही प्रतियोगिात का फायनल मैच भी आज खेला गया जिसमे बालिका वर्ग में हॉकी मध्यप्रदेश ने मेजबान छत्तीसगढ को रोमांचक मुकाबले में 1 के मुकाबले 3 गोल से पराजित करते हुए विजेता बनी मध्यप्रदेश कि ओर से सुजाता जयंत कनकपाल व तन्वी ने एवं छत्तीसगढ की ओर से मधु सिदार ने गोल किए मेजबान छत्तीसगढ को उपविजेता रहते हुए रजत पदक से संतोष्ठ करना पढा बालक वर्ग के बालक वर्ग से फायनल मैच में अपने अनुभव का लाभ लेते हुए मध्यप्रदेश के खिलाडियों ने दादार एवं नागार हवेली दमन एवं डिव को 1 के मुकाबले 8 गोल से असानी से हराकर चैम्पियशिप बनी। मध्यप्रदेश की ओर से आशिर आदिल खान ने हैट्रिक लगाते हुए 6 गोल किए सिद्धार्थ
बेन व लव ने 1-1 गोल किया दादार नागार हवेली की ओर से अंतिक शर्मा ने गोल किया

इस अवसर पर श्री फिरोज अंसारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हॉकी, श्री भुषण सॉव,सचिव आयोजन समिति,, वरिष्ठ हॉकी खिलाडी अजय झा, प्रकाश शर्मा, दिग्विजय स्टेडियम के प्रबंधक रणविजय प्रताप सिंह, श्री गणेश प्रसाद शर्मा, देवेन्द्र ठाकुर खेल अधिकारी, खेल विभाग के सहायक संचालक ए.एक्का, मृणाल चौबे अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाडी, अन्सार अहमद, अध्यक्ष जिला हॉकी संघ दुर्ग, अनुराज श्रीवास्तव, अशोक मेहरा, योगेश द्विवेदी, सुश्री ऑशा थॉमस, अमित माथुर, हनिप कुरैशी, सचिन खोब्रागडे, शकिल अहमद, विकास वैष्णाव, अरूण श्रीवास्ताव शब्बीर सोलंकी,चन्द्रहास साहू, राजेश निर्मलकर, अभिनव मिश्रा, अनिश खान, तरणदीप सिंह अरोरा, सुखदेव निर्मलकर,हारून खान, आदि उपस्थित थे।

अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही प्रथम वेस्ट जोन सब जूनियर बालक बालिका हॉकी प्रतियोगिता के अंतिम दिन प्रातः खेले गए बालिका वर्ग के तीसरे व चौथे स्थान के लिए खेले गए मैच में हॉकी महाराष्ट्र ने राजस्थान को रोमांचक व संघर्षपूर्ण मुकाबले में पैनाल्टी शूटआउट के जरिए 3 के मुकाबले 4 गोल से पराजित किया दोनो ही टीमें निर्धारित समय तक 1-1 गोल की बराबरी पर थी राजस्थान की ओर से 2रे मिनट में गुडडी ने गोल किया था वही महाराष्ट्र की ओर से 5वे मिनट में स्नेहाल अशोक गाढवे ने गोल अपनी टीम को बराबरी पर लाया था जिसके पश्चात् निर्णाय पैनाल्टी शूटआउट से लिया गया बालक वर्ग के तीसरे व चौथे स्थान के लिए खेला गया मैच काफी उतार चढाव भरा रहा जिसमें मेजबान छत्तीसगढ चौथे मिनट में लवि मानिकपुरी के द्वारा किए गोल से बढत बनाई थी जो कि मैच समाप्ति तक यही स्थिति रही मेजबान छत्तीसगढ तीसरे स्थान पर व महाराष्ट्र चौथे स्थान पर रही प्रतियोगिात का फायनल मैच भी आज खेला गया जिसमे बालिका वर्ग में हॉकी मध्यप्रदेश ने मेजबान छत्तीसगढ को रोमांचक मुकाबले में 1 के मुकाबले 3 गोल से पराजित करते हुए विजेता बनी मध्यप्रदेश कि ओर से सुजाता जयंत कनकपाल व तन्वी ने एवं छत्तीसगढ की ओर से मधु सिदार ने गोल किए मेजबान छत्तीसगढ को उपविजेता रहते हुए रजत पदक से संतोष करना पढा बालक वर्ग के बालक वर्ग से फायनल मैच में अपने अनुभव का लाभ लेते हुए मध्यप्रदेश के खिलाडियों ने दादार एवं नागार हवेली दमन एवं डिव को 1 के मुकाबले 8 गोल से असानी से हराकर चैम्पियशिप बनी। मध्यप्रदेश की ओर से आशिर आदिल खान ने हैट्रिक लगाते हुए 6 गोल किए सिद्धार्थ बेन व लव ने 1-1 गोल किया दादार नागार हवेली की ओर से अंतिक शर्मा ने गोल किया

प्रतियोगिता में खेले जा रहे मैचो में बालिका वर्ग में मैच ऑफ द प्लेयर का पुरूस्कार पहले मैच में हॉकी महाराष्ट्र की वैश्नवी शिवनाथ को फायनल मैच में मध्यप्रददेश की कनकपाल को व बालक वर्ग में छत्तीसगढ हॉकी के लवी मानिकपुरी को व फायनल मैच में आशिर आदिल खान को अतिथियों द्वारा पुरूस्कृत किया गया वही अतिथियों को भी आयोजन समिति की ओर से हॉकी स्टीक स्मृति चिन्ह के रूप में प्रदान किया गया। मृणाल चौबे अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाडी ने आयोजन का संचालन व श्री फिरोज अंसारी अध्यक्ष छत्तीसगढ हॉकी ने आभार व्यक्त किया।

Chhattisgarh