कुसुमकसा (अमर छत्तीसगढ़) शनी देव मंदिर में रखे दानपेटी को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए जिसकी सूचना राजहरा थाना में जाकर मंदिर के पुजारी द्वारा दिए जाने के दो दिन बाद भी पुलिस जांच करने नही पहुंची है ,मंदिर के पुजारी लखनगिरी गोस्वामी ने बताया कि शनिदेव मंदिर में मंगलवार को शाम को पूजा के लिए गए तो मंदिर में रखा दान पेटी नही था ।आसपास पतासाजी की गई किंतु उसका कहि पता नही चला ।
पुजारी ने बताया कि लगभग चार पांच माह से दानपेटी नही खोला गया था ,लगभग 1500 रुपये के आसपास दानपेटी में होने की बात कही ,वही 26 अक्टूबर को दुर्गा मंदिर की चाबियों का गुच्छा भी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिए की जानकारी बुधवार को लगभग 2 बजे राजहरा थाना में दिए जाने की जानकारी दी।
गौरतलब है कि कुसुमकसा बसस्टैंड में विगत दिनों दोपहिया वाहन की डिक्की में रखे पचास हजार रुपये अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था । व्यापारी मनीष जेठवानी के घर के सामने खड़ी बाजाज पल्सर मोटरसायकिल चोरी हो गयी थी जिसकी प्राथमिकी रिपोर्ट राजहरा थाना में दर्ज कराई गई किन्तु उक्त मोटरसाइकिल का आज तक कुछ पता नही चल पाया ।
आशीषजैन की नई मोटरसाइकिल उसके घर के बाहर से चोरी हो गयी ,राजहरा थाना में मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई किंतु आज पर्यंत तक पता नही चला , व वनोपज जांच नाका कुसुमकसा से भी मोटरसायकिल से चोरी हुई है जिसका आज तक कुछ पता नही चल पाया है , लगभग तीन वर्ष पूर्व नितिन जैन के मकान से हुई लाखो रुपयों के जेवरात ,नगदी व अन्य सामान ,की चोरी , काली मंदिर कुसुमकसा में अज्ञात चोर द्वारा दानपेटी में रखे लगभग दस हजार रुपये व काली मां के पाषाण प्रतिमा में लगे सोने की नथ व चांदी की पायल की चोरी की गई किंतु उसका भी कुछ पता नही चल पाया ,वही ग्राम में
दो तीन पान दुकान में दो तीन मर्तबा अज्ञात चोर द्वारा ताला तोड़कर चोरी का भी कुछ पता नही चला । शुक्रवार साप्ताहिक बाजार में आये दिन साईकल की चोरी होना आम बात हो गया है , किंतु अज्ञात चोरो का पता लगाने पुलिस प्रशासन को सफलता नही मिल पा रही है ,ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में छुटपुट चोरियां तो होती रहती है किंतु अज्ञात चोरों का आज तक पता चल पाया ,ग्रामीणों में मंदिर में हुई चोरी को लेकर अपने जानमाल की सुरक्षा को लेकर दहशत में है ,ग्रामीणों ने ग्राम में नियमित पुलिस पेट्रोलिंग कराने की मांग की है