7 दर्जन कांग्रेस प्रत्याशियों ने नहीं दी अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी, भाजपा ने की शिकायत

7 दर्जन कांग्रेस प्रत्याशियों ने नहीं दी अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी, भाजपा ने की शिकायत


रायपुर ( अमर छत्तीसगढ़) 21 अक्टूबर। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस 83 प्रत्याशियों ने अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी चुनाव आयोग में दर्ज नहीं कराई है। ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। प्रदेश भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रमुख जयप्रकाश चंद्रवंशी ने कहां है कि अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी नहीं देना सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है कि ऐसे में उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी घोषित करने के 48 घण्टे के भीतर अपने सभी प्रत्याशियों का अपराधिक रिकार्ड चुनाव आयोग में जमा नहीं करने विषय में शिकायत बाबत। दी गई जानकारी के अनुसार विषयान्तर्गत लेख है कि छ.ग. विधानसभा 2023 के आम चुनाव में सभी पार्टी के प्रत्याशियों का अपना-अपना अपराधिक रिकार्ड सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार किसी भी राजनैतिक पार्टी द्वारा टिकट घोषित करने चुनाव आयोग के समक्ष प्रस्तुत करना आवश्यक है परन्तु कांग्रेस पार्टी के द्वारा अपने सभी 83 घोषित प्रत्याशियों का अपराधिक रिकार्ड चुनाव एवं कांग्रेस पार्टी के बेबसाइड सोशल मिडिया एवं दो अखबार एक नेशनल और एक लोकल अखबार में प्रकाशित नहीं किया गया है। अपराधिक रिकार्ड घोषित नहीं करने वाले कांग्रेस के प्रत्याशियों कि सुची निम्नानुसार है:- विधानसभा 1. भरतपुर सोनहत, 2. मनेन्द्रगढ़ श्री रमेश सिंह, 3. बैकुंठपुर, 4. प्रेमनगर श्री गुलाब कामरो, 5.भटगांव श्री पारस नाथ रजवाड़े, 6. प्रतापपुर, श्रीमति राजकुमारी मरावी, 7. रामानुजगंज डॉ. अजय तिर्की, 8. सामरी श्री विजय पैकरा, 72. कर्वधा मोहम्मद अकबर,73. खैरागढ़, श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा, 74.श्रीमति हर्षिता स्वामी बघेल, 75. राजनांदगांव, श्री गिरीश देवांगन , 76 डोंगरगांवश्री दलेश्वर साहू , 77. खुज्जी, श्री भोलाराम साहू, 78. मोहला मानपुर, श्री इंद्रसाह मंडावी . 79. अंतागढ़ श्री रूपसिंह पोटाइ, 80.भानुप्रतापपुर श्रीमति सावित्री माण्डवी, 81. कांकेर श्री शंकर ध्रुव, 82. केशकाल, श्री संतराम नेताम, 83. कोन्डागांव , श्री गोहन लाल गरकाम, 84. नारायणपुर, श्री चंदन कश्यप, 85. बस्तर श्री लकेश्वर बघेल, 86. जगदलपुर श्री जितिन जैसवाल, 87.चित्रकोट श्री दीपक बैज, 88.दन्तेवाड़ा
, श्री चवीन्द्र महेन्द्र कर्मा, 89. बीजापुर, श्री विक्रम गण्डावी, 90 कोन्टा श्री कवासी लखमा।
बताया गया है कि माननीय मुख्य चुनाव पदाधिकारी से निवेदन है कि उक्त कांग्रेस के प्रत्याशियों ने माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अवमानना किया है। ऐसी स्थिति में कांग्रेस के उक्त प्रत्याशियों के खिलाफ उचित कार्यवाही किये जाने कि कृपा करें।

Chhattisgarh