डोंगरगढ़/राजनांदगांव/रायपुर । चुनावी माह होने की वजह से इस बार देवी देवताओं के मंदिर में पूजा-अर्चना-आराधना की धूम रही। राजनीतिक पार्टी से जुड़े लोगों ने इस बार कई मंदिरों में ज्योति कलश की स्थापना कर मनोकामना पूरी करने के लिए प्रयासरत दिखे। आज से देवी-देवताओं के प्रतिमाओं के साथ मनोकामना ज्योति कलशों का विसर्जन भी सूबह से चल रहा है। जिले के डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजनीतिक दृष्टिकोण एवं धर्मध्यान से परिपूर्ण ग्राम बेलगांव में आज एक साथ 85 मनोकामना ज्योति कलशों का विसर्जन ग्राम स्थित तालाब में किया गया। देवी देवताओं के मंदिर में बीती रात्रि को हवन के साथ आज सुबह से ही विसर्जन की धूम रही।
राजनांदगांव में कांग्रेस एवं भाजपा प्रतिवर्ष विजयदशमी पर बड़े मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित करती है। इस वर्ष इस मामले में भाजपा प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह व उनके सहयोगियों की पहल से बड़़ा कार्यक्रम कल रात म्युनिस्पल स्कूल मैदान में रावण पूतला दहन के साथ शहर व क्षेत्र एवं जिले के मतदाताओं के लिए बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस जो कि हमेशा प्रतिवर्ष स्टेट स्कूल मैदान में 3 दिवसीय विजयदशमी कार्यक्रम के साथ विभिन्न आयोजन करती रही है। लेकिन इस बार सत्तापक्ष होने के बावजूद मुख्यमंत्री अपने नजदीकी प्रबल समर्थक गिरीश देवांगन को डॉ. रमन के विरुद्ध मैदान में तो उतारा है लेकिन गिरीश देवांगन को अपनी पहचान के लिए मतदाताओं तक पहुंचना काफी जरुरी माना जा रहा है लेकिन गति धीमी है।
कल विजयदशमी के अवसर पर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहरी क्षेत्र में भी रावण के आदमकद पूतलों का का दहन करने की तैयारी की जा रही है। इस मामले में राजनीतिक दृृष्टिकोण से सत्तापक्ष की तूलना में विपक्ष विशेषकर पिछले 20 वर्षों की अपनी सक्रियता को लेकर डॉ. रमन व उनकी पूरी टीम लोकसभा क्षेत्र के सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के साथ मैदान में उतरते दिख रही है। वहीं दूसरी ओर सत्तापक्ष में सन्नाटा पसरा दिख रहा है। रायपुर के कुछ कांग्रेस नेता सत्तापक्ष के लोग राजनांदगांव के कुछ स्थानों में मतदाताओं, पार्टीजनों से पूछ परख करते दिख रहे है जो काफी धीमीगति है मतदान 7 नवंबर को होना है। वहीं राजनीतिक दृष्टिकोण से आम आदमी पार्टी व अन्य छोटी पार्टियां मत विभाजन की दिशा में भूमिका निभाते इस चुनाव में दिख सकती है।