वीनू मांकड़ ट्रॉफी (अंडर 19)
तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने तिवारी
राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 25 अक्टूबर। बीसीसीआई द्वारा आयोजित वीनू मांकड ट्राफी (अंडर-19) के अन्तर्गत इंदौर में खेले गए प्री क्वार्टर मैच में छत्तीसगढ़ ने हरियाणा को 20 रनों से हराकर क्वार्टर फायनल में प्रवेश किया।
मैच में पहले बैटिंग करते हुए छत्तीसगढ़ ने निर्धारित 50 ओव्हर में 05 विकेट खोकर 272 रन बनाए। जिसमें विकल्प तिवारी ने शानदार बल्लेबाजी करते लगातार तीसरा शतक जड़ा। उन्होंने 101 रनों की नाबाद पारी खेली।
इस टूर्नामेंट में तीन शतक लगाने वाले वे पहले बल्लेबाज हैं। इस तरह विकल्प तिवारी के कुल बनाए गए रनों के चलते तो पूरे टूर्नामेंट में नवें नंबर के बल्लेबाजी के क्रम में है। छत्तीसगढ़ का क्वार्टर फाइनल मैच 26 अक्टूबर से इंदौर में ही आंध्र प्रदेश की टीम से होगा।
विकल्प तिवारी के शानदार प्रदर्शन (लगातार तीन शतक) बनाने पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव के अध्यक्ष सुशील कोठारी, सचिव योगेश बागड़ी व चयनकर्ता धनश्याम लाल, भरत कथारानी, सी.एम. मोरवी, दुर्गेश शुक्ला व कोषाध्यक्ष दिनेश जैन तथा सभी सम्मानित सदस्यों ने उन्हें बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी लक्ष्मण लोहिया ने दी।