श्रीनवपदजी आराधको का बहुमान

श्रीनवपदजी आराधको का बहुमान

नगपुरा (अमर छत्तीसगढ) 28 अक्टूबर। श्री उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ नगपुरा (दुर्ग) में आचार्य पूजा श्री नीति सूरीश्वर जी म० सा० समुदायवर्ती गच्छाधिपति प० पू० आचार्य देवेश श्री हेमप्रभ सूरीश्वर जी म० सा० की आज्ञानुवर्तिनी सरल स्वभावी पू०साध्वीवर्या श्री मुक्ति प्रिया श्री जी म० सा० की आदि ठाणा 12 की मंगलकारी निश्रा में आसोज मास की श्री नवपद ओली जी आराधना उत्साहपूर्ण वातावरण में जप-तप आराधना के साथ सम्पन्न हुआ।

तीर्थ में इस वर्ष ओली कराने का सुंदरतम लाभ संघवी श्राविका श्रीमती पानीदेवी – मोहनलालजी मुथा परिवार मांडवला फर्म मोहन मुथा एक्सपोर्ट प्रा. लि.- हस्ते संघवी श्री रमेश जी मुथा परिवार चेन्नई द्वारा लिया गया। आयोजक परिवार की ओर से नौ दिनों तक विभिन्न अनुष्ठान का आयोजन किया गया। श्री नवपद जी आराधना के साथ साथ श्री पार्श्व पंच कल्याणक, श्री द्वादशव्रत पूजन, श्री वेदनीय कर्म पूजा, वृहत्त पुष्पाभिषेक, अन्तराय कर्म पूजा ,श्री सरस्वती महापूजन, श्री सिद्धचक्र महापूजन, श्री नवाणुं प्रकारी महापूजन आदि पूजा एवं सामूहिक जाप-भक्ति का आयोजन श्री रमेशजी मुथा परिवार द्वारा आयोजित किया गया।

*आज आसोज पूर्णिमा को संघवी रमेश मुथा परिवार की ओर से श्रीफल-तिलक-माला के साथ ही “रजत मुद्रा “व के साथ आराधकों का बहुमान किया गया। -लाभार्थी, परिवार की ओर श्राविका रोहिणी देवी मुथा बेंगलोर ने आराधकों को प्रभावना भेंट किए। तीर्थ के ट्रस्टी भीखमचंद कोठारी, मूलचंद जैन, पन्नालाल गोलछा, राजेन्द्र गोलछा सहित सैकड़ो पूनम आराधक श्रावक-श्राविका प्रवचन एवं बहुमान कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

नवपद जीआराधक तपस्वियो आराधको नादिया (राज.) निवासी नथमल जैन, बाबीबेन जैन अहमदाबाद से कु. कशीश जैन, नीलाबेन जैन, बेंगलोर से* रोहिणीबेन मुथा, सूरजदेवी जैन, मधुदेवी जैन, विशाखापट्टनम् से मोहनीबेन, सांकलिया बेन, जयश्री बेन, ज्योत्सनाबेन, रेणुका बेन, चेन्नई से कमलाबाई भंडारी, मैसूर से मंजूदेवी जैन, मुम्बई से रंजन बेन, शाह, रंजनबेन फागनिया सोहनबेन जैन, संध्याबेन जैन, हेमलता बेन जैन, सरोजबेन जैन, जयश्री गांधी, राजेश गांधी, सुरेश कुमार जैन, शांतिलाल जैन, धमतरी राकेश लोढा ,ने नवपद आराधना में भाग लिया संगीतकार धर्मेश जैन परभणी ने नव दिन सुंदर विधिविधान एवं भक्ति भावना सम्पन्न कराये।

Chhattisgarh