राष्ट्रीय युवा योजना शिविर बिहार में शामिल हुए छग के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएं

राष्ट्रीय युवा योजना शिविर बिहार में शामिल हुए छग के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएं

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 29 अक्टूबर।

राष्ट्रीय युवा योजना, नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय युवा योजना बिहार के तत्वाधान में डॉ. एस. एन. सुब्बाराव( भाई जी) की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर राष्ट्रीय शांति एवं सद्भावना शिविर कमला नेहरू शिशु विहार, उच्च विद्यालय, पटना (बिहार) में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शा. दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव (छ.ग.) के स्वयंसेवी के साथ साथ अन्य जिलो के युवाएं सम्मिलित हुए। शिविर 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक लगा। शिविर में भारतवर्ष के विभिन्न प्रान्तों नौजवान युवक युवतियों ने भाग लिया। इस महत्वकांशी शिविर में राष्ट्रीय युवा योजना/राष्ट्रीय एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रन सिंह परमार, प्रेम फाउंडेशन के संस्थापक प्रेम कुमार, बिहार प्रदेश के प्रदेश संयोजक सुनील सेवक सिंह एवं मधुसुधन भाई नौजवानो के साथ मौजूद रहे। शिविर में लगभग 18 राज्य शामिल हुए थे। जिसमे छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय युवा योजना लीडर चूड़ामनी यादव एवं भूपेंद्र साहू एवं छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला से निर्मला कुजूर, लिलिग्रेस कुजूर, बृजलाल पंडो, सरगुजा जिला से फुलसुन्दरी व सीताराम सोनवानी जी एकता परिषद छत्तीसगढ़ प्रयोग आश्रम तिल्दा नेवरा अध्यक्ष के साथ साथ शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक मनीष, अभिषेक, विनय, ललित, विनोद एवं स्वयंसेविका मुस्कान, चंद्रपूर्णिमा, सोनिया, दिव्या, चंचल, भूमिका, सिमरन उपस्थित रहे। इन स्वयंसेवियों द्वारा छत्तीसगढ़ी संस्कृति को नृत्य के माध्यम से भी प्रस्तुत किया गया। जिससे शिविर की रौनकता और बढ़ गया।
शिविर में सुबह से लेकर रात्रि तक कार्यक्रम आयोजन किया जाता था जिसमे एक भाषा आदान प्रदान सत्र के माध्यम से शिविर में आये शिवरार्थियों द्वारा अपने अपने प्रान्तों के भाषा अन्य राज्यो की युवाओ के साथ साझा किया जाता था। शिविर के माध्यम से बताने का प्रयाश किया गया कि हम सभी समान है सर्वधर्म समान। और शांति और सद्भावना के लिए अधिक से अधिक युवाओ को प्रेरित किया गया।

Chhattisgarh