विधानसभा निर्वाचन 2023
राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 01 नवम्बर 2023। जिले में डाक मतपत्र के माध्यम से अब तक होम वोटिंग तथा सेवा मतदाताओं एवं निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात कुल 1149 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वृद्धजन तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले चिन्हांकित मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से होम वोटिंग की सुविधा दी गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत चिन्हांकित वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाताओं से डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने के लिए गठित विभिन्न विशेष मतदान दलों को विधानसभावार भिन्न-भिन्न रूट पर होम वोटिंग के लिए रवाना किया गया है। विशेष मतदान दलों द्वारा होम वोटिंग के लिए कड़ी मेहनत करते हुए कार्य किया जा रहा है। साथ ही निर्वाचन ड्यूटी में तैनात मतदाताओं और सेवा मतदाताओं से भी डाक मतपत्र प्राप्त किए जा रहे हैं।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में 31 अक्टूबर 2023 को होम वोटिंग के माध्यम से 113 चिन्हांकित 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वृद्धजन तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 29, राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से 36, डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र से 30 एवं खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से 18 चिन्हांकित वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाताओं ने होम वोटिंग की है।
इसी तरह निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं हेतु सुविधा केन्द्र से विशेष संवाहक द्वारा 31 अक्टूबर 2023 को 350 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं एवं अब तक कुल 1035 डाक मतपत्र प्राप्त हो गए है। जिसमें डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कुल 204, राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से कुल 235, डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र से कुल 260 एवं खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से कुल 336 डाक मतपत्र प्राप्त हुए है। सेवा मतदाताओं से डाक द्वारा प्राप्त डाक मतपत्रों की संख्या 1 है। होम वोटिंग तथा सेवा मतदाताओं एवं निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं से 31 अक्टूबर 2023 को कुल 463 डाक मतपत्र प्राप्त हुए है और प्राप्त डाक मतपत्रों की कुल संख्या 1149 है। जिसमें डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 233, राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से 271, डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र से 291 एवं खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से 354 डाक मतपत्र प्राप्त हुए है।