टीकाकरण पर आधारित रंगोली और स्लोगन राइटिंग कर मानव श्रृंखला बनाया

टीकाकरण पर आधारित रंगोली और स्लोगन राइटिंग कर मानव श्रृंखला बनाया

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) 1 नवंबर। सघन मिशन इंद्रधनुष के तीसरे चरण के अंतिम दिवस पर ज़िला प्रशासन बिलासपुर , यूनिसेफ़ ज़िला सलाहकार रुमाना ख़ान , वी द पीपल और मनोबल वॉलंटियर अमन कश्यप के सहयोग से ग्राम नवगाओं सल्का ब्लॉक कोटा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में टीकाकरण पर आधारित रंगोली और स्लोगन राइटिंग कर मानव श्रृंखला बनाया गया । बच्चों के समक्ष टीकाकरण की महत्त्वता को समझाते हुए 5 साल में 7 बार टीका लगने से किन किन बीमारियों से बचाव होता है ये भी बताया गया ।

बच्चों द्वारा टीकाकरण को सुदृड़ बनाने में और जन जन तक टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित करने में सहयोग प्रदान करने की बात कही गई । बच्चों द्वारा सघन मिशन इंद्रधनुष पर आधारित नारा का इस्तेमाल करते हुए समस्त गाँव में जागरूकता फैलाया गया । साथ ही मतदान जागरूकता हेतु रैली निकाली गई ।

Chhattisgarh