यह चुनाव किसान के पोषक व किसान के शोषक के बीचः गिरीश देवांगन

यह चुनाव किसान के पोषक व किसान के शोषक के बीचः गिरीश देवांगन

भारतमला परियोजना के प्रभावित किसानो को मुआवजा दिलाने में भी विफल है डॉ रमन
राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 2 नवम्बर।
राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी गिरीश देवांगन अपने जीवंत जनसंपर्क कार्यक्रम में आत्मीय भेंट मुलाकात कर अपने पक्ष में समर्थन जुटा रहे हैं इसी कड़ी में आज जनसंपर्क यात्रा पुराना ढाबा पार्षद कार्यालय से निकली जो वार्ड का भ्रमण करते हुए शिवनगर, सतनामी पारा होते हुए नया ढाबा में जनसंपर्क किया तत्पश्चात यात्रा वार्ड 39 सागर पारा होते हुए दिग्विजय कालेज होते हुए दुर्गा चौक से बांसपाई पारा शिवमंदिर में आज की यात्रा का समापन हुआ। क्षेत्र का भ्रमण करते हुए कहा कि यह चुनाव किसान के पोषक और किसान के शोषक के बीच की है एक तरफ भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने किसानों को किस प्रकार से पोषित कर उन्हें आत्मनिर्भर और मजबूत किया वहीं दूसरी ओर 15 वर्षीय भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ में किसानों का सिर्फ शोषण किया और केंद्र में बैठी भाजपा सरकार किसानों के कृषि यंत्रों पर जीएसटी लगाकर डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ाकर बोझ देने का काम की वहीं अभी 1 नवंबर से धान खरीदने प्रारंभ हो गया है पर बायोमेट्रिक मशीन ना भेज कर छत्तीसगढ़ सरकार की धान खरीदी योजना को भी बाधित करने का काम किया है राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के भारत माला परियोजना के सड़क अंतर्गत जिन किसानों को जमीन अधिकृत की गई है उन किसानों को केंद्र सरकार के अधीन एन एच आई आज तक मुआवजा न देकर के उन किसानों और उनके परिवारों को बीच मझधार में खड़ा कर दिया है और विधायक डॉ रमन सिंह मौन है इसी प्रकार राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम कॉलेज खोलकर शिक्षा के क्षेत्र में जो क्रांतिकारी कदम बढ़ाया वही आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के साथ-साथ के जी से पी जी तक निशुल्क शिक्षा की घोषणा कर कांग्रेस ने अनुपम शिक्षा क्रांति नीति लाने को संकल्पित है।
कांग्रेस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार जनसंपर्क के दौरान प्रमुख रूप कुतबुद्दीन सोलंकी, नरेश डाकलिया, मेहुल मारू, दिनेश शर्मा, सूर्यकांत जैन, सचिन टूरहाटे, सुनील रामटेके, उमेश साहू, अब्बास खान, सुरेन्द्र देवांगन, नारद सिन्हा, शरद पटेल, दुर्गेश धीवर, शैलेष रामटेके, नरेन्द्र सिन्हा, पन्ना लाल साहू, देवनाथ यादव, हेमंत साहू, फुनेश्वर साहू, साहिल वर्मा, प्रतिभा रामटेके, यशोदा साहू, रामबाई साहू, जामिन साहू, शीला बाई, लक्ष्मी साहू, कचरा बाई, तरूण चतुर्वेदी, सीमा यादव, नेहा साहू, पूर्णिमा साहू, मिलोबाई सहित शहर कांग्रेस पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारी, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस सहित सभी विंगों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समस्त कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Chhattisgarh