दल्लीराजहरा(अमर छत्तीसगढ़) 3 नवंबर। – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा के अंतर्गत शहीद मैदान में वृहद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आम नागरिक सहित अधिकारी-कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को अपने मतदान का उपयोग करने व शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया। स्वीप की नोडल अधिकारी तथा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को शत प्रतिशत मतदान का संदेश देते हुए 17 नवम्बर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर उन्होंने 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं, नववधु और नवीन मतदाताओं को पौधा भेंटकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से निर्वाचन संबंधी विभिन्न सवाल भी क्वीज प्रतियोगिता के रूप में पुछे गए, जिसका सही जवाब देेने वालों को सम्मानित करते हुए पौधा भेंट किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने वृहद आकर्षक रंगोली का निर्माण किया। जिसके आसपास मानव श्रृंखला के माध्यम से आकृति बनाकर शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया। इस अवसर पर एसडीएम सुरेश साहू, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी विपीन जैन, नगर पालिका परिषद के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।