राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 6 अक्टूबर। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष विधानसभा निर्वाचन हेतु पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देशन में केन्द्रीय पैरा मिलिट्री फोर्स के 5000 जवान एवं राज्य पुलिस के 2000 जवान कुल 7000 जवानों को चुनाव ड्यूटी हुए किया गया तैनात।
चुनाव के दौरान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस, सामान्य बुथ हो या राजनीतिक संवेदनशील अथवा नक्सल प्रभावित क्षेत्र सभी जगह पुलिस जवान रहेंगे मौजूद।
संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ड्रोन से रखी जायेगी नजर।
निर्वाचन सामग्री वितरण पश्चात सुरक्षा बल के साथ चुनाव दल अपने बुथ के लिए हुई रवाना।
दिनांक 06.11.2023 को पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनिया उके के मार्गदर्शन में जिला राजनांदगांव में विधानसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने हेतु बाहर से आये केन्द्रीय पैरा मिलिट्री फोर्स की 42 कम्पनी के 5000 जवानों सहित पूर्व से आबंटित आई.टी.बी.पी. की 04 कंपनी, राज्य पुलिस की सी.ए.एफ. की 02 कम्पनी, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, वनरक्षक एवं एस.पी.ओ. लगभग 2000 राज्य पुलिस के जवान कुल 7000 सुरक्षा बल को तैनात किया गया है। इसके अलावा 50 क्यू.आर.टी. एवं मोबाईल पार्टी चुनाव में लगाई गई है साथ ही डी.आर.जी. का बल नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एन्टी नक्सल ऑपरेशन चला रही है। सभी थानों की पेट्रोलिंग पार्टी 24 घण्टे अपने थाना क्षेत्र में गश्त करती रहेगी। संचार सुविधा हेतु वायरलेस के उपयोग के साथ-साथ दूर दराज क्षेत्रों में सेटेलाईट-फोन का उपयोग भी किया जावेगा।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ड्रोन का भी उपयोग राजनांदगांव पुलिस द्वारा की जा रही है। चुनाव हेतु आज मतदान दलों को चुनाव सामग्री वितरण होने पश्चात चुनाव दल सुरक्षा बल के साथ अपने-अपने बुथ के लिए रवाना हुई है, बुथ तक पहुंचने और चनाव सम्पन्न कराने के बाद चुनाव सामग्री स्ट्रांग रूम तक पहुंचने एवं वहां गिनती तक सुरक्षित रखने के लिए लगभग 7000 सुरक्षा बल के अधिकारियो एवं कर्मचारियों की तैनाती की गई है ताकि निभीक और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चिम हो। राजनांदगांव पुलिस द्वारा जिले के सभी थाना क्षेत्रों में फलैग मार्च निकाला गया एवं जनता से शत-प्रतिशत और शांतिपूर्ण मतदान की अपील की गई।