रायपुर/कवर्धा (अमर छत्तीसगढ़) 7 नवम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे एवं श्रीमती शीतल महोबे ने कवर्धा के गंगानगर स्थित मतदान केंद्र में जाकर मतदान किया। उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व पर जिले के सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील भी की ।
कबीरधाम जिले के दोनो विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण मतदान शुरू कवर्धा। कबीरधाम जिले के पंडरिया और विधानसभा क्षेत्र कवर्धा के कुल 804 मतदान केंद्रों में लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा निर्वाचन 2023 के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कार्य प्रारंभ हो गया है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023
वोटर टर्न आउट एप के माध्यम से आमजन जान सकते हैं वोटर टर्न आउट की अद्यतन स्थिति
रायपुर 7 नवंबर /छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के प्रथम चरण में आम नागरिक मतदान की विधानसभावार जानकारी वोटर टर्न आउट मोबाइल एप का उपयोग कर आज मतदान के दिन 7 नवंबर को पल-प्रतिपल देख सकते हैं।
वोटर टर्नआउट एप के माध्यम से छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के प्रथम चरण में विधानसभावार वोटर टर्न ऑउट की अद्यतन स्थिति जान सकते हैं।https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.eci.pollturnout&hl=en_IN