(अजय यादव)
राजनांदगांव/कवर्धा (अमर छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के बस्तर एवं राजनांदगांन लोकसभा क्षेत्र के 20 विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज हुए मतदान में प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटी में बंद हो गया। कांग्रेस एवं भाजपा की चुनावी घोषणाओं को लेकर मतदाताओं विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि ऋण माफी को लेकर सर्वाधिक चर्चा रही। खैरागढ़ में चुनावी परिणाम ऋण माफी को लेकर कुछ भी संभव है। वहीं दूसरी ओर आज राजनांदगांव में भरकापारा स्थित स्कूल में मतदान चल रहा था मीडिया से जुड़े पत्रकार एवं कांग्रेस पार्टी से जुड़े प्रतिनिधि की बीच गंभीर विवाद होने से पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति को सामान्य किया। दोपहर तक मतदान लगभग 40 प्रतिशत दिखा लेकिन देररात तक 75 प्रतिशत से अधिक होने का अनुमान है। कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन एवं भाजपा प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह व उनकी टीम सक्रिय रही। चुनाव परिणाम 3 दिसम्बर को आना है। कांग्रेस-भाजपा के चुनावी घोषणाओं को लेकर चर्चाओं का दौर है। प्रधानमंत्री द्वारा आज छत्तीसगढ़ की चुनावी सभा में कुछ और घोषणाओं लेकर आज जहां मतदान हुआ चर्चा का विषय रहा है। अन्य 70 विधानसभाओं के लिए 17 नवम्बर को मतदान होगा। सत्तापक्ष के कुछ नेताओं के विरुद्ध पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में काम नहीं करने की चर्चा भी रही। वहीं दूसरी ओर भाजपा इस बार पूरी सतर्कता से चुनाव लड़ा। जहां डॉ.रमन उनकी धर्मपत्नी वीणा सिंह, सुपुत्र पूर्व सासंद अभिषेक सिंह लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय रहे है। वहीं दूसरी ओर कवर्धा जिले में दोनों विधानसभा सीटों में आज लगभग 75 प्रतिशत मतदान होने की चर्चा है। वहीं छुटपुट नोकझोंक को लेकर स्थिति पूर्णत: शांतिपूर्ण बताई गई। कवर्धा एवं पंडरिया में कांग्रेस-भाजपा के मध्य ही सीधा मुकाबला है मतदाताओं के बीच कांग्रेस के चुनावी घोषणा किसानों की ऋण माफी को लेकर चर्चाओं का दौर रहा है। वहीं भाजपा के कुछ चनावी घोषणाओं में धान, किसान, बोनस को लेकर चर्चा होते रही है। डॉ. रमन के विरुद्ध इसबार भी कांग्रेस ने रायपुर जिले के खरोरा निवासी गिरीश देवांगन को मैदान में उतारा है। पिछली बार करुणा शुक्ला मैदान में थी। इस बार चुनाव परिणाम को लेेकर चर्चाओं का जारी है। जारी….