बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़) 13 नवंबर। जैन समाज ने दीपावली का त्यौहार पूजन कर मनाया । सरकंडा, सन्मति बिहार, क्रांति नगर तीनों जैन मंदिरों में गौतम स्वामी जी को केवल ज्ञान की प्राप्ति एवं महावीर स्वामी का निर्वाण दिवस के अवसर पर दीपावली के दूसरे दिन सोमवार को पूजन कर मनाया गया । पूजन में गौतम रास का पठन, नवकार जाप, शांति धारा वंदन, अष्ट प्राणित पूजन के पश्चात निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया । इसके पश्चात महाआरती की गई ।
जैन धर्म के अनुसार भगवान महावीर स्वामी को निर्वाण एवं उनके प्रमुख गणधर गौतम स्वामी को कैवल्य ज्ञान प्राप्ति के उपलक्ष्य में दीपावली का त्यौहार मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली के अवसर पर 13.11.2023(सोमवार ) को तीनों मंदिर जी में विधिवत पूजन उपरांत निर्वाण लाडू चढ़ाए जाएंगे।
क्रांतिनगर एवं सरकण्डा मंदिर जी में मंगलाष्टक प्रातः 6:45 बजे प्रारम्भ हुवा एवं अभिषेक, शांतिधारा के पश्चात संंगीतमय पूजन के साथ निर्वाण लाड़ू चढ़ाया गया। श्री पंचबालयती महावीर जिनालय सन्मति विहार में मंगलाष्टक प्रातः7:30 बजे प्रारम्भ हुवा। अभिषेक, शांतिधारा के पश्चात श्री महावीर विधान सम्पन्न कराया गया। साथ ही संगीतमय पूजन के साथ सामूहिक रूप से निर्वाण लाडू 9:15 बजे चढ़ाया गया ।प्रात:10 बजे से सन्मति विहार में सकल जैन समाज बिलासपुर के भोजन की व्यवस्था थी। क्रांतिनगर दिगम्बर जैन मंदिर जी में 11 मुख्य लाड़ू चढ़ाने हेतु पात्रों का चयन बोली के माध्यम से किया गया । चयनित पात्रों एवं उनके परिवारजनों को ही श्री जी को विराजमान करने एवं शांतिधारा करने का सौभाग्य प्राप्त हुवा।
इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष दीपक जैन, श्रीमंत सेठ प्रवीण जैन, अमित जैन, मनीष जैन, अरुण जैन, विशाल जैन, उपस्थित थे। पूजन के पश्चात सन्मति बिहार मंगला में समाज के सभी लोगों की भोजन की व्यवस्था सन्मति बिहार समिति की ओर से की गई थी। जिसमें विधायक शैलेश पांडे भी उपस्थित हुए । श्रावक श्राविका ने एक दूसरे को महावीर स्वामी निर्वाण दिवस एवं दीपावली पर्व की बधाइयां दी । इस अवसर पर समाज के लोग उपस्थित थे ।