अंधे क़त्ल की गुत्थी सुलझाने में सोमनी पुलिस एवं सायबर सेल राजनांदगांव को मिली सफलता

अंधे क़त्ल की गुत्थी सुलझाने में सोमनी पुलिस एवं सायबर सेल राजनांदगांव को मिली सफलता

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 14 नवंबर।

पैसे के लेन देन के कारण दोस्त बना दोस्त का कातिल

घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार

आरोपीगणः-
(1) लुमेश भठरी पिता पवन देव् उम्र 28 साल
(02) नीलकमल महाजन पिता कमलेश उम्र 18 साल दोनों निवासी ग्राम बिरेझर थाना सोमनी, जिला राजनांदगांव (छ.ग.)

विवेचनाः- 16 साल के बालक ग्राम बिरेझर निवासी थाना सोमनी की अज्ञात लोगों के द्वारा हत्या कर दी गई है की सूचना पर थाना सोमनी में मर्ग पश्चात अपराध क्रमांक 267/2023 धारा 302, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजनंदगांव मोहित गर्ग के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के पर्यवेक्षण मे सायबर सेल एवं थाना सोमनी की टीम गठित कर थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक कृष्णा पटेल के नेतृत्व में आरोपी पतासाजी हेतु लगाया गया था। घटनास्थल निरीक्षण तथा मृतक के परिजनों एवं गवाहों का कथन लेने पर यह पता चला कि मृतक गांजा पीने का आदि था जो अपने दोस्तो लुमेश भठरी पिता पवन से पैसे की लेन देन पर सुबह वाद विवाद हुआ था उसी बात को लेकर लुमेश भठरी अपने दोस्त नीलकमल महाजन के साथ मिलकर हत्या करने का प्लान बनाकर दिनांक 11/11/2023 को शाम को बिरेझर बांध नहर के पास जहा पर मृतक पहले से मौजूद था वहां पहुंचे सुबह के झगड़े का बदला लेने की नीयत से उसके सिर पर पत्थर से गंभीर चोट पहुचाकर हत्या कर दिया और घटना स्थल से फरार हो गये। मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को पकड़कर पूछताछ किया गया जो जुर्म घटित करना स्वीकार किया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय नया0 पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना सोमनी पुलिस एवं सायबर सेल राजनांदगांव टीम की सराहनीय योगदान रहा।

Chhattisgarh