दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव में सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता बालक वर्ग का आयोजन कल से

दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव में सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता बालक वर्ग का आयोजन कल से

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 15 नवंबर।
दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव द्वारा आगामी 16 से 20 नवंबर 2023 तक बालक वर्ग की सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की प्राचार्या श्रीमती निर्मला सिंह ने बताया कि
इस प्रतियोगिता में देश एवं विदेश के 20 क्लस्टर की 40 विजेता और उपविजेता टीमें भाग लेंगी । इस प्रतियोगिता में पिछली विजेता युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव एवं तिसरे स्थान पर रही दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की टीम सहित 600 खिलाडी, प्रशिक्षक मेनेजर एवं 60 अम्पायर्स एवं रेफरी भाग लेंगें। प्रतियोगिता के मेचेस दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव के दो मैदान एवं साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव के 08 मैदान पर खेले जायेंगे। लीग कम नॉकआउट पद्धति से खेले जाने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 96 मैचेस खेले जायेंगे ।
मैचेस कल प्रातः से प्रारंभ हो जायेगे।
कल इस प्रतियोगिता का उद्धाटन समारोह दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव में प्रातः 10 बजे श्री लूईस जार्ज महा सचिव व्हीलचेयर बास्केटबाॅल फेडरेशन ऑफ इंडिया के मुख्य आतिथ्य, संतोष कुमार सिंह सीबीएसई आब्जर्वर, अंतराष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक कालवा राजेश्वर राव एवं डॉ0 आशिष जीवनमाल के विशेष आतिथ्य में संपन्न होगा।

Chhattisgarh