कलेक्टर, एसपी, निर्वाचन पदाधिकारी, मुख्य सचिव, विशेष सचिव सहित पहली बार मतदान करने वाले युवक-युवतियों में भी उत्साह एवं प्रसन्नता की लहर दिखी

कलेक्टर, एसपी, निर्वाचन पदाधिकारी, मुख्य सचिव, विशेष सचिव सहित पहली बार मतदान करने वाले युवक-युवतियों में भी उत्साह एवं प्रसन्नता की लहर दिखी


रायपुर (अमर छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ में आज 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान जारी है। 3 बजे तक लगभग 55 प्रतिशत मतदान होने के समाचार है। शहरी क्षेत्रों में मतदान केंद्रों में मतदान की गति लगभग 45 प्रतिशत दर्ज की गई। आर्ची जैन सहित कई बालक-बालिकाओं ने आज पहली बार मतदान किया है। काफी प्रसन्नचित दिख रहे है। पहली बार मतदान करने वाले युवक-युवतियों का कहना है कि सरकार जिसकी भी बने भ्रष्टाचार बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा, चिकित्सा में विशेष ध्यान निर्वाचित सरकार दें। नाहटा जैन परिवार के संजय सपना,शशांक ने भी आज पूरे परिवार के साथ मतदान किया। जैन समाज के लोगों ने भी शहर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आने वाले कई मतदान केेंद्रों में पहुंचकर मतदान किया।

वहीं दूसरी ओर नए मतदाता अमरेश जैन जो कि टैगोर नगर के निवासी है उनका मतदान कार्ड लाखेनगर के नाम से होने की वजह से मतदान के लिए अपना मतदान केंद्र लगातार ढूंढते रहे। सबकुछ कम्प्यूटर में दर्ज है। लेकिन मतदान केंद्र नहीं मिल रहा है। सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षाबलों की तैनातगी रही। अप्रिय घटना के समाचार नहीं है। इन पंक्तियों के लिखे जाने पर मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी लाईन लगी हुई है। मतगणना आगामी 3 दिसम्बर को होगी। आज 70 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटियों में बंद हो जावेगा। वहीं दूसरी ओर 70 सीटों में लगभग 10-15 सीटों को छोड़ दिया जावे तो सभी में कांग्रेस-भाजपा के मध्य ही सीधा मुकाबला है।

जनता कांग्रेस जोगी के प्रत्याशी पाटन के अमित जोगी जहां त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति निर्मित करते दिख रहे है। वहीं बिलासपुर संभाग की कई सीटों में कांग्रेस-भाजपा के अतिरिक्त आम आदमी पार्टी, बसपा, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी, अरविंद नेताम की पार्टी इत्यादि भी कांग्रेस-भाजपा के मतों में सुरंग लगाते दिख रहे है। बिलासपुर संभाग की कुछ सीटों पर कांग्रेस-भाजपा को छोड़ अन्य पार्टियों के कुछ उम्मीद्वार चुनाव जीत सकते है। रायगढ़ से आईएएस भाजपा प्रत्याशी ओ.पी. चौधरी भी मुकाबले में कुछ आगे दिख रहे है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. मतदात अपने-अपने क्षेत्र के पोलिंग बूथों में जाकर वोट डाल रहे हैं. वहीं, सभी राजनीतिक पार्टी के नेता, प्रत्याशी समेत अधिकारी-कर्मचारी भी आम जनता के बीच कतार में लग कर अपनी बारी का इंतजार कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज सुबह रायपुर के धरमपुरा पूर्व माध्यमिक शाला स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया. उन्होंने आम मतदाताओं की तरह लाइन में लगकर अपने परिवार सहित मतदान किया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना ने यहां बनाए गए दोनों मतदान केंद्रों में चल रहे मतदान का अवलोकन भी किया.
रीना बाबासाहेब कंगाले ने मतदान केंद्र में मतदाताओं को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा भी लिया. उन्होंने इस दौरान लोगों से अपने परिवार के सभी मतदाताओं सहित मतदान अवश्य करने की अपील की. उन्होंने लोकतंत्र के इस त्योहार में मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी के लिए ‘छोडक़र सारे काम सबसे पहले करें मतदान’ का संदेश दिया.
मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज देवेंद्र नगर के मतदान केंद्र में पहुंचकर सपरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मुख्य सचिव जैन के साथ उनकी पत्नी ऋतु जैन और बेटी अदिति जैन ने भी वोट डाला. इस दौरान उन्होंने ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया.
रायपुर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भूरे ने देवेंद्र नगर स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. कलेक्टर डॉ. भूरे के साथ उनकी धर्मपत्नी डॉ. रश्मि भूरे ने भी वोट डाला. इस दौरान कलेक्टर ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की.
रायपुर नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने देवेंद्र नगर मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने भी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की.
प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ ने भी देवेंद्र नगर मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने वोटर्स से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.
रायपुर आईजी रत्न लाल डांगी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया और सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की. अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने देवेंद्र नगर मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने वोटर्स से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.
वहीं, बिलासपुर संभागीय आयुक्त के डी कुंजाम ने शहर के मिशन स्कूल मतदान केंद्र में मतदान किया. उन्होंने आम जनता के बीच कतार में लग कर अपनी बारी का इंतजार किया और वोट डाले. डी कुंजाम ने सुबह साढ़े 8 बजे मतदान किया. उन्होंने वोटिंग के बाद सेल्फी भी ली.
बिलासपुर में कलेक्टर अवनीश शरण, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, निगम कमिश्नर कुणाल दूदावत, सीईओ अजय अग्रवाल और एसपी संतोष सिंह की पत्नी वंदना संतोष सिंह ने बिलासपुर के मतदान केंद्र में वोट डाला.
रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कलेक्टर ने 8:20 बजे पीडी कॉमर्स कॉलेज मतदान केंद्र में जाकर वोट डाल. रायगढ़ एसपी सदानंद कुमार ने भी मतदान कर लिया है.
बलौदाबाजार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंदन कुमार ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने जिला मुख्यालय स्थित मतदान केन्द्र 119 स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल बलौदाबाजार में वोट दिए. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
मुंगेली कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के साथ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 27 के आदर्श मतदान केंद्र करही में पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने भी मतदान किया. इसके बाद कलेक्टर के साथ उन्होंने सेल्फी जोन में फोटो खिंचवाई. साथ ही जिले के सभी मतदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए मतदान में शतप्रतिशत भागीदारी की अपील की.
लेक्टर कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पहुंचकर मतदान किया. साथ ही जिलेवासियों को 100त्न मतदान करने की भी अपील की. मतदान के बाद पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर ने सेल्फी भी ली.

Chhattisgarh