सीबीएसई नेशनल बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप का चौथा दिन
प्रतिभागी बनना भी एक सबसे बड़ी जीत है: सीबीएसई आब्जर्वर
राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 19 नवंबर। दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव में चल रहे सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन सभी प्रतिभागी टीम सेमीफाइनल की ओर बढ़ रही है।
प्री-क्वॉटर फाइनल में डीपीएस राजनांदगांव ने आरमी पब्लिक स्कूल असाम को 81-51 अंको से, युगान्तर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव ने ऑक्सफोर्ड स्कूल केरला को 61-26 अंको से, स्प्रिंग डेल स्कूल अमृतसर ने इमराल्ड वैली तमिलनाडु को 56-48 अंको से, सेन्ट्रल एकेडमी कोटा ने विद्या भारती झारखण्ड को 58-42 अंको से, एनीबिसंट इंदौर ने डीएवी सिरसा को 65-49 अंको से, डीएवी लुधियाना ने सनबीम वाराणासी को 76-73 अंको से, एवं द मान स्कूल दिल्ली ने संस्कार स्कूल जयपुर को 76-57 अंको से हराकर क्वॉटर फाइनल में प्रवेश किया।
क्वॉटर फाइनल में मेजबान टीम डीपीएस राजनांदगांव बनाम डीएवी पब्लिक स्कूल लुधियाना, युगान्तर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव बनाम स्प्रिंग डेल स्कूल अमृतसर, द मान स्कूल दिल्ली बनाम एनीबिसेंट स्कूल इंदौर, द एशियन स्कूल देहरादुन बनाम सेन्ट्रल एकेडमी कोटा के बीच खेला गया।
सीबीएसई आब्जर्वर संतोष कुमार सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि
निरन्तर प्रयास करते रहने से ही सफलता मिलती है। जीत तो किसी एक की होती है लेकिन
प्रतिभागी बनना भी एक सबसे बड़ी जीत है।