विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन एम्स रायपुर के प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम एवं टेक्निकल टीम के सहयोग से

विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन एम्स रायपुर के प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम एवं टेक्निकल टीम के सहयोग से

दुर्ग (अमर छत्तीसगढ़) जीते जी रक्तदान मरणोपरांत नेत्रदान की कहावत को चरितार्थ करते हुए सपना फाऊंडेशन दुर्ग एवं मोक्षित निरामया के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन एम्स रायपुर के प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम एवं टेक्निकल टीम के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन उसे वाटिका चौक ऋषिराज मंगलम के पास गंजपारा दुर्ग में आयोजित किया जा रहा है।
आयोजन समिति के प्रमुख कार्यक्रम समन्वयक प्रफुल्ल संचेती तथा शांती लाल चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया मोक्षित निरामया की प्रथम वर्षगांठ की शुभ अवसर पर एम्स रायपुर द्वारा पहली बार दुर्ग शहर में 23 नवंबर को प्रातः 10:30 बजे से 2:00 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन दुर्ग भिलाई चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन,श्रमण संध परिवार के सहयोग से किया जा रहा है
क्या आपने कभी रक्त दान किया है
यदि हां तो हमारी बधाई स्वीकार करें यदि नही
तो फिर इसकी शुरुआत करने का निवेदन आयोजन समिति ने किया है।
मोक्षित निरामयम, पुष्प वाटिका चौक, ऋषिराज मंगलम के पास ,गंज पारा, दुर्ग में आकर इस रक्त दान शिविर को सफल बनाने का आह्वान किया गया है
जहाँ एम्स रायपुर की प्रशिक्षित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मी के मार्गदर्शन में रक्त दान शिविर होगा ..पीड़ित मानवता की सेवा में हम सभी एम्स के योगदान को जानते ही है अपने रक्त दान को अति आवश्यक जन के उपयोग हेतु आपका यह सहयोग योगदान प्रशंसनीय होगा।
एम्स रायपुर की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा
मोक्षित निरामयम की प्रथम वर्षगांठ के अवसर
पर उनकी पूरी टीम इस अवसर पर आपकी सेवा के लिए उपलब्ध होगी।
जो इस समारोह में अपने रक्त दान के साथ योगदान देना चाहे उनका स्वागत हैं।
आयोजन समिति के प्रमुख प्रफुल्ल संचेती ने दुर्ग के युवा महिलाओं सभी समाज के युवा दंपतियों से इस आयोजन में रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा का और सहयोग करते हुए रक्तदान करने का आग्रह किया है।

Chhattisgarh