राजनांदगांव। (अमर छत्तीसगढ़) जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित व संचालित सुंदरा सुपर मल्टीसिटी हास्पिटल के द्वारा की गई शिकायतों के आधार पर स्थानीय सीएमएचओ कार्यालय में छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिये गये आदेश पर जांच अधिकारी दुर्ग के लिए जिला परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सतीश कुमार मेश्राम जांच करेंगे तथा उनके सहयोग हेतु उन्ही के कार्यलय के सहायक ग्रेड -2 रंजीत सिंह बघेल सहयोग करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से सात बिन्दुओं पर सीएमएचओ कार्यालय के विरूद्ध जनवरी में शिकायत की गई थी।
नर्सिंग होम अनुज्ञा को लेकर संस्थान द्वारा सीएमएचओ कार्यालय के जिम्मेदार के विरूद्ध भी गंभीर आरोप लगाये हैं। मामले की जांच लोकायुक्त भी अपने स्तर पर कर रही है। इसकी जानकारी मिली है। सीएमएचओ कार्यालय में वैसे भी कोरोना काल व पिछले दो वर्ष से कार्यलय द्वारा विभिन्न मदों में खर्च की गई राशि विशेषकर जिला खनिज मद। एनआरएचएम के माध्यम से वाहन की व्यवस्था करना व नर्स, वार्ड ब्या की भर्ती सहित गंभीर आरोपों को लेकर भी सीएमएचओ कार्यालय भी गंभीर शिकायतों के आरोप में कुछ लोगों ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी भी मांगे जाने की चर्चा है। समीपस्थ ग्राम सुंदरा में स्थित व संचालित सुंदरा सुपर मल्टीस्पेशलिस्ट हास्पिटल में नर्सिंग होम अनुज्ञा हेतु जनवरी में ही आवेदन लगाया था। लेकिन विभाग द्वारा समय पर अनुमति नहीं देने की वजह से विवाद की स्थिति निर्मित हुई।
नर्सिंग होम अनुज्ञा हेतु गत वर्ष जनवरी 2020 में आवेदन किया था लेकिन 6 माह के विलंब एवं बार बार संपर्क के बावजूद लगभग 8 माह बाद अगस्त 2020 में निरीक्षण किया। अनुज्ञा दिया गया। हास्पिटल प्रबंधन व यूथ फाउण्डेशन ऑफ इंडिया सुंदरा के चेयरमेन नेमी पारख के अनुसार कोविड 19 के संक्रमण काल में उन्होंने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अस्पताल को कोविड सेंटर हास्पिटल के रूप में अधिसूचित करने निवेदन किया था। इसी के तहत 19 सितंबर 2020 में कोविड संक्रमित मरीजों का इलाज शुरू हुआ।
संस्था ने एवीपीएमजेएवाय एण्ड डीकेव्हीएसएसवाय के पंजीकरण एवं अनुमति हेतु आवेदन किया। अनुमति नहीं मिली तथा निरीक्षण भी नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सीएमएचओ कार्यालय में संपर्क किया गया तो, उन्होंने उसे कहा कि कथिततौर पर कुछ लोगों को उपकृत करना होगा नहीं तो, नर्सिंग होम अनुज्ञा भी वापस ले लिया जावेगा। चेयरमेन नेमी पारख के अनुसार जितनी भी शिकायतें की गई है। जांच अधिकारी के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे।
उन्होंने कहा कि लोकायुक्त को भी शिकायत की गई है। उल्लेखनीय है कि यूथ फाण्उडेशन ऑफ इंडिया सुंदरा के अधीन व संबंधित प्रतिष्ठान क्रमश: डेंटल कॉलज एण्ड रिसर्च इंस्टीयूट, महावीर कालेज ऑफ आयुर्वेद साइंस एवं सुंदरा मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल का संचाल यूथ फाण्डेशन ऑफ इंडिया सुंदरा के तहत संचालित हो रहा है। जिसके चेयरमेन नेमी पारख व लगभग दर्जनभर संचालकों का मंडल है।