शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में कौमी एकता सप्ताह का आयोजन

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में कौमी एकता सप्ताह का आयोजन

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 25 नवंबर।

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव (छ.ग.) प्राचार्य डॉक्टर के एल टांडेकर के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर संजय सप्तर्षी एवं प्रोफेसर करुणा रावटे एवं राष्ट्रीय कैडेड कोर अधिकारी प्रो.एच बी ठाकुर व रेडक्रास विभाग के नेतृत्व में रा.से.यो स्वयंसेवियों एन सी सी के कैडेटों द्वारा कौमी एकता सप्ताह (19 नवंबर से 25 नवंबर) के अंर्तगत सार्वजनिक सद्भावना और राष्ट्रीय एकता की ताकत को मजबूत करने के लिए और बढ़ावा देने के लिये सांप्रदायिक सद्भावना रैली का आयोजन किया गया। और साथ ही साथ सांप्रदायिक, जातीय, आतंकवादी हिंसा के शिकार बच्चों के शिक्षा के लिए सद्भावना टिकट वितरण कर डोनेशन इकट्ठा किया गया।
एकत्र किए गए डोनेशन को गृह मंत्रालय के अंतर्गत ऑटोनॉमस संस्था राष्‍ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव संस्‍थान के पास भेजा जाएगा जो कि सांप्रदायिक, जातीय, जातीय, आतंकवादी हिंसा के शिकार बच्चों की शिक्षा के लिए के लिए काम करता है।
उपरोक्त कार्यक्रम में रासेयो के सभी स्वयंसेवियों एवं एन सी सी के सभी कैडेटों ने अपना सम्पूर्ण योगदान दिया ।

Chhattisgarh