राजनांदगाँव(अमर छत्तीसगढ) 24 नवंबर। भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था युगांतर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने कांगेर वैली एकेडमी रायपुर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय इन्टर स्कूल डिबेट तथा केस स्टडी कॉम्पिटिशन में शानदार प्रदर्शन के दम पर द्वितीय स्थान अर्जित किया। इस कॉम्पिटिशन में 15 ख्याति प्राप्त निजी स्कूलों के लगभग 75 होनहार विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें विद्यालय के विद्यार्थी प्रथम गोयल – IX-C, आर्या रहटगांवकर – X C, सायली कोठारी – XA, प्रांजल भार्गव – XI ने शानदार प्रदर्शन के दम पर द्वितीय स्थान पर रहे। अंग्रेजी की विभागाध्यक्ष कंचन सोहल और इंग्लिश शिक्षिका शालिनी नायर के मार्गदर्शन में इन विद्यार्थियों ने कॉम्पिटिशन में सहभागिता दर्ज की।
विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए कंचन सोहल और दीपांक्षा शर्मा रायपुर साथ गए थे। विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल, चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी, पी आर ओ दिनेश प्रताप सिंह, प्रशासक सुरेंद्र भार्गव, हैड मिस्ट्रेस रीमा अरोरा शर्मा सहित युगांतर परिवार ने इन विद्यार्थियों को बधाई दी है।