मतगणना कल, पहले होगी डाक मतपत्रों की गिनती, फिर होगी ईव्हीएम मतों की गणना

मतगणना कल, पहले होगी डाक मतपत्रों की गिनती, फिर होगी ईव्हीएम मतों की गणना


पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रुप
रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 2 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को मतदान हो चुका है. अब मतगणना होना बाकी है. वोटों की गिनती के लिए एक ही दिन शेष है. इससे पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले आज प्रेस वार्ता ले रही हैं.
इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना कंगाले ने कहा कि, मतगणना के लिए 90 विधानसभा क्षेत्र में 90 रिटर्निंग अधिकारी, 416 सहायक रिटर्निग अधिकारी, 4596 गणनाकर्मी और 1698 माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 90 काउंटिंग ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं. डाक मत पत्रों की गिनती के 30 मिनट बाद श्वङ्करू में दर्ज मतों की गिनती प्रारंभ होगी.
रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि, मतगणना हॉल में फोन ले जाना प्रतिबंध होगा. मतगणना केंद्रों में त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. 14 टेबल पर श्वङ्करू में डाले गए मतों की गणना होगी. साथ ही मतगणना और सारणीकरण की वीडियोग्राफी भी होगी.
आयोग से मिली जानकारी के अनुसार सेवा मतदाताओं को जारी किये गए ईटीपीबी प्रत्येक दिवस प्राप्त हो रहे हैं, जिनकी संख्या 29 नवम्बर 2023 तक कुल 6169 है। सेवा मतदाताओं के ईटीपीबी 3 दिसंबर को मतगणना प्रारम्भ होने के पूर्व तक प्राप्त किये जाएंगे । प्रत्येक दिवस प्राप्त होने वाले इन ईटीपीबी को जिला स्तर पर अभ्यर्थियों अथवा उनके प्रतिनिधियों के उपस्थिति में जिला मुख्यालय के ट्रेजऱी स्थित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा जाता है और इसकी संख्यात्मक जानकारी से सभी को अवगत कराया जाता है।
डाक मतपत्रों की कुल संख्या में निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारियों / कर्मचारियों के कुल 91,086 डाक मतपत्र भी शामिल हैं जो कि मतदान दिवस के 1 दिन पूर्व तक सभी जिलों में निर्मित सुविधा केन्द्रों से प्राप्त हुए थे । 80+ आयु वर्ग एवं दिव्यांगजनों के घर-घर जाकर प्राप्त किये गए डाक मतपत्रों की संख्या कुल 6043 है। इसके अतिरिक्त अनिवार्य सेवा श्रेणी के अनुपस्थित मतदाताओं से प्राप्त डाक मतपत्रों की कुल संख्या 165 है ।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि प्राप्त डाक मतपत्रों की संख्यात्मक जानकारी प्रत्येक दिवस भारत निर्वाचन आयोग को निर्धारित प्रारूप में प्रेषित की जा रही है और जिला स्तर पर भी इसकी जानकारी से सभी अभ्यर्थियों को अवगत कराया जा रहा है। मतगणना तिथि को ट्रेजऱी स्थित स्ट्रांग रूम से विधानसभा की मतपेटियां अभ्यर्थियों/ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूरी सुरक्षा के साथ प्रात: मतगणना स्थल तक ले जाई जाएंगी 7 इस संबंध में सभी जिलों को निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मतगणना तिथि को सबसे पहले 8 बजे से डाक मतपत्रों की गणना प्रारम्भ की जाएगी और उसके आधे घंटे पश्चात् ईवीएम मशीन के मतों की गणना प्रारम्भ होगी।
राज्य में दो चरणों में हुए मतदान में कुल 1 करोड़ 55 लाख 61 हजार 460 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमे 77 लाख 48 हजार 612 पुरुष मतदाता और 78 लाख 12 हजार 631 महिला मतदाता शामिल हैं। इस प्रकार विधानसभा निर्वाचन 2023 में मताधिकार का प्रयोग करने वाली महिला मतदाताओं की कुल संख्या भी वोट डालने वाले पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या से अधिक है।

Chhattisgarh