दीनबंधु हेल्प फाउंडेशन मुंगेली एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के विशेष सहयोग से प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया

दीनबंधु हेल्प फाउंडेशन मुंगेली एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के विशेष सहयोग से प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया

मुंगेली (अमर छत्तीसगढ)। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र संगठन मुंगेली के तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी राहुल सैनी के नेतृत्व में राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में *प्लास्टिक मुक्त आगर* अभियान चलाया गया । इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आगर बचाओ अभियान था।

इस अभियान में दीनबंधु हेल्प फाउंडेशन मुंगेली एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के विशेष सहयोग से मुंगेली नगर के नदी घाटों, आगर खेल परिसर, एवं विभिन्न चौक चौराहों एवं सड़क से प्लास्टिक, पॉलीथिन आदि को एकत्रित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया तथा एकत्रित कूड़ा कचड़े को निपटारे के लिए नगर पालिका को सौंपा गया। प्लास्टिक कचरे का निस्तारण जरूरत के मुताबिक नहीं हो पाना, मूल समस्या है।

भारत में औसतन 30 मीट्रिक टन प्लास्टिक कचरा प्रतिदिन निकलता है। इसमें सिर्फ 10 मीट्रिक टन कचरा ही शोधन के लिये एकत्र हो पाता है शेष 20 मीट्रिक टन प्लास्टिक कचरे का प्रबंधन ही सबसे बड़ी चुनौती है। इसी चुनौती से निपटने के लिये स्वयंसेवकों एवं युवा मण्डल के सदस्यों के साथ मिलकर नेहरू युवा केन्द्र संगठन मुंगेली द्वारा प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सरस्वती शिशु मंदिर के कार्यक्रम अधिकारी मोनू बेलड़ार ने स्वयं सेवकों के मध्य बात रखते हुवे बताया कि आज पर्यावरण प्रदूषण का मुख्य घटक प्लास्टिक है।

जनता को जागरूक करने के लिए इसकी शुरूआत पहले अपने घर से, गली से, मुहल्ले से, अपने कार्यालय से, अपने गांवों से करने को कहा है। नेहरू युवा केंद्र खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में चल रहे क्लीन इंडिया पालिथीन मुक्त अभियान के तहत ब्लाक मुंगेली के गांव जैसे कि फंदवानी, बुचिपारा व पेंडाराकांपा आदि ग्रामों में पालिथीन मुक्त अभियान चलाया गया। इस क्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक अरुण साहू ने कहा कि पालीथिन मुक्त भारत तभी होगा जब हम और आप एकजुट होकर के संगठन बना करके अभियान चलाएं।

इस कड़ी में युवा मंडल के सचिव परमेश्वर साहू, दिलीप साहू, चन्द्रशेखर चेलकर, किशन साहू, सचिन पटेल, अंजलि निषाद, अंजलि वैष्णव, राजा टोण्डेय, धनसाय साहू आदि उपस्थित थे।

Chhattisgarh