छग चुनाव में मुख्यमंत्री योगी का हुवा दमदार रोड शो

छग चुनाव में मुख्यमंत्री योगी का हुवा दमदार रोड शो


रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 5 दिसम्बर। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रोड शो राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के राजनांदगांव डोंगरगांव सहित कई विधानसभा क्षेत्रों के शहरी मुख्यालय में लोगों को रोड पर ला दिया। जिसका परिणाम चुनाव में देखा गया। मतदाताओं का रुझान भी भाजपा प्रत्याशियों के साथ दिखा। यह अलग बात है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का रोड शो राजनांदगांव में कांग्रेस उम्मीद्वार एवं उनके सखा गिरीश देवांगन के लिए भी जबरदस्त रहा। लेकिन मतदाताओं ने अपनी पसंद पर मुहर लगाई।

भारतीय जनता पार्टी ने तीन राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अपनी सरकार बनाई है. मध्यप्रदेश में जहां फिर से भाजपा की सरकार बनी, वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी कमल खिल गया. चुनाव प्रचार के दौरान इन राज्यों में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मैदान में उतरे थे. उन्होंने इन राज्यों में 57 रैलियां और रोड शो किया था. छत्तीसगढ़ में योगी ने जहां सभा की वहां भाजपा को जीत मिली है. छत्तीसगढ़ में उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो दिन रैली की थी. चुनावों में जिन सीटों पर उन्होंने प्रचार किया, उसमें पंडरिया से भावना बोहरा, कवर्धा से विजय शर्मा व राजनांदगांव से डॉ. रमन सिंह ने चुनाव में जीत दर्ज की है. वहीं साजा से ईश्वर साहू भी विधानसभा चुनाव जीतने में सफल रहे.

Chhattisgarh