बिलासपुर पुलिस द्वारा शहर के गुंडा बदमाशों पर की गई कार्यवाही

बिलासपुर पुलिस द्वारा शहर के गुंडा बदमाशों पर की गई कार्यवाही


शहरी थाना क्षेत्रों में दर्ज गुंडे एवं बदमाशों को दी गयी समझाइश
शहर में शांतिमय वातावरण स्थापित करने एवं असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देना था उद्देश्य

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) 6 दिसम्बर। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह भा.पु.से. के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल, सीएसपी सिविल लाईन संदीप पटेल भा.पु.से. के मार्गदर्शन में व प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक रोशन आहूजा के नेतृत्व में बिलासपुर जिला के शहरी थाना के 50 से अधिक निगरानी, गुण्डा बदमाश को सिविल लाइन थाना बिलासपुर में तलब कर उपस्थित कराया गया जिनको शहर में भयमुक्त वातावरण बनाने और शांति कायम रखने के उद्देश्य से किसी भी प्रकार के अवैध कार्य, मारपीट, झगडा, वाद विवाद व डराने धमकाने जैस कृत्य न करने हेतु सख्ती से हिदायत दिया गया।सभी निगरानी गुण्डा बदमाशो को शांति कायम रखने और किसी भी प्रकार के गलत कामों से दूर रहने की हिदायत देकर रूखसत किया गया। उपरोक्त पैदल मार्च में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक रोशन आहूजा, उप निरीक्षक सिविल लाईन भावेश शेन्डे व सभी थानों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Chhattisgarh