भैरव सोसायटी में उपधान तपस्वियों का दो दिवसीय भव्य माला महोत्सव

भैरव सोसायटी में उपधान तपस्वियों का दो दिवसीय भव्य माला महोत्सव


14 दिसंबर को रात्रि 8 बजे से तपस्वियों के अनुमोदनार्थ भव्य संगीतमय भक्ति
15 दिसंबर को प्राप्त 8:00 बजे से भव्य बरघोड़ा प्रात: 9.15 से नाकोड़ा भवन में भव्य माला महोत्सव

रायपुर(अमर छत्तीसगढ़) 12 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के भैरव सोसायटी में प्रथम बार आयोजित आत्मयोग उपधान तप के प्रथम व द्वितीय प्रवेश के उपरांत 15 दिसंबर को भव्य ‘माला महोत्सव’ का आयोजन नाकोड़ा जैन भवन भैरव सोसायटी में किया जाएगा। आध्यात्म सम्राट आचार्य विजय योगतिलक सूरीजी महाराज साहब के शिष्य रत्न गण श्वेत तिलकविजयजी महाराज साहब व 7 शिष्य मुनि भगवंतों सहित पूज्य साध्वीवर्या गुणदर्शिताश्रीजी महाराज साहब व 10 शिष्या साध्वीवृंदों की पावन निश्रा में इस आत्मयोग उपधान तप का प्रथम प्रवेश 25 अक्टूबर को एवं द्वितीय प्रवेश 27 अक्टूबर को सानंद संपन्न हो चुका है।

दो दिवसीय भव्य माला महोत्सव 14 व 15 दिसंबर को
आगामी 14 व 15 दिसंबर को सभी 41 तपस्वियों के भव्य माला महोत्सव के अंतर्गत विविध अनुष्ठान होंगे।

उपधान तप उजमणा 14 को
जिसके प्रथम दिवस 14 दिसंबर को प्रात: 9.30 बजे से श्रीविमलनाथ जिनालय में अष्टप्रकारी पूजा एवं रात्रि 8 बजे से ‘उपधान तप उजमणा’ का कार्यक्रम होगा। जिसमें मुम्बई के प्रख्यात संगीतकार निकेश बरलोटा के संचालकत्व में तपस्वियों के बहुमान के साथ उनके अनुमोदनार्थ भव्य संगीतमय भक्ति एवं तप महिमा का कार्यक्रम होगा। तप उजमणा के लाभार्थी धनराज, मधुरकुमार, मयूर कुमार, धैर्य, गर्व, भाविका, लिसिका बैद परिवार-देवेंद्रनगर रायपुर रहेंगे।

भव्य वरघोड़ा व मोक्षमाला महोत्सव 15 को
द्वितीय दिवस शुक्रवार, 15 दिसंबर को प्रात: 7.30 बजे से श्री हीरसुरी भवन भैरव सोसायटी में नवकारसी के उपरांत प्रात: 8.15 बजे भैरव सोसायटी स्थित श्रीविमलनाथ जिनालय से नाकोड़ा भवन तक तपस्वियों का ‘ भव्य वरघोड़ा’ निकाला जाएगा । तदुपरांत परम पूज्य मुनि एवं पूज्य साध्वी भगवंतों की निश्रा में प्रात: 10 बजे से श्रीनाकोड़ा भवन में ‘भव्य मोक्षमाला महोत्सव’ प्रारंभ होगा। जिसमें संगीतमय भक्ति एवं तपस्वियों के बहुमान कार्यक्रम का संचालन भी मुम्बई के संगीतकार निकेश बरलोटा करेंगे। माला महोत्सव के उपरांत सुबह 11.15 बजे से श्रीहीर सुरी भवन में स्वामी वात्सल्य की व्यवस्था रहेगी।

माला महोत्सव के लाभार्थी
इस भव्य माला महोत्सव के मुख्य लाभार्थी हैं- संघवी मनोरी बाई-कंवरलाल, विजयलाल, पारसलाल, रामलाल बैद परिवार-चेन्नई। सह लाभार्थी बने हैं- राजमल, ज्ञानचंद, विजय कुमार, जयेश कुमार बैद परिवार-धमतरी।

26 तपस्वियों ने उपधान व 15 ने
18 दिनों तप कर जिया साधू जीवन
श्रीविमलनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर ट्रस्ट भैरव सोसायटी एवं आत्महित वर्षावास समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस आत्मयोग उपधान तप के अंतर्गत मुनि भगवंत श्रीश्वेततिलक विजय महाराज व साध्वी भगवंत की प्रेरणा से 18 श्रावकों ने प्रथम उपधान तप किया। तदुपरांत 6 व 2 श्रावकों ने क्रमश: द्वितीय व तृतीय उपधान कर आत्मोत्कर्ष की यात्रा में अग्रसर हो स्वयं को धन्य बनाया। इसके अतिरिक्त 15 तपस्वियों ने लगातार 18 दिनों का उपवास अढारिया किया। इस तरह कुल 41 तपस्वी इस उपधान तप की आराधना से जुड़े। तप के दरमियान सभी श्रावकों ने पूर्णत: साधुवत जीवन जीया। इन तपस्वियों ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों के जैन साधर्मिकों सहित ओडिसा से भी सुश्रावक सम्मिलित हैं।

Chhattisgarh