जगदलपुर (अमर छत्तीसगढ़) 15 दिसम्बर।
जन जन के आस्था की केंद्र गौमाता को कत्लखाने में जाने से बचाने जीवदया हेतु महत्त्वपूर्ण उपक्रम गौशाला का आज दिनांक 15 दिसंबर को स्नात्र पुजा के साथ नवनिर्मित श्री लब्धिनिधान गौशाला का शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर सर्वप्रथम स्नात्र पुजा शांति कलश तत्पश्चात 9 गौवंश को सुसज्जित कर पुष्प माला तिलक आदि कर गौशाला के शेड में प्रवेश कराया गया।
उल्लेखनीय है कि सन् 2010 में इस गौशाला निर्माण की आधारशिला वर्तमान खरतरगच्छ आचार्य परम पुज्य श्रीमद् जिन पीयूष सागर सुरि जी की प्रेरणा सेरखी गई थी प्रारंभ में दो एकड़ जमीन क्रय किया गया, तदुपरांत धीरे-धीरे जमीन क्रय करते हुए वर्तमान में लगभग 10 एकड़ भूमि गौशाला समिति के पास उपलब्ध है।
प्रस्तावित योजना अनुसार यहां गौवंश रखने हेतु 10 शैड का निर्माण, एक सर्व सुविधायुक्त पशु चिकित्सालय, गुरू भगवंतों के विहार के दौरान रूकने हेतु उपाश्रय तथा एक मंदिर स्टाफ क्वार्टर कार्यालय भवन तथा अन्य निर्माण प्रस्तावित है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में गोप्रेमी श्रावक श्राविकाएं उपस्थित रहे ।