देवभोग(अमर छत्तीसगढ) देवभोग विकासखंड के गिरसुल में आज गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में गौठान में उपस्थित थे कांग्रेस पदाधिकारी और पंचायत सरपंच रोजगार सचिव, पंच उपस्थित होकर गौ माता का पूजा अर्चना कर चारा खिलाएं । सरपंच प्रतिनिधि भुपेंद्र माझी ने बताया कि भूपेश सरकार नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना से किसान को सीधा लाभ मिलेगा सरकार की योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्र के किसान मजबूत होंगे ।
गौठान के माध्यम से रोजगार गारंटी के तहत परिवार को रोजगार मिलता है और किसान को देसी खाद प्राप्त गठन के माध्यम से होगा किसान गोबर हिफाजत पूर्वक इकट्ठा करने में लग गए हैं । प्रदेश सर्वाधिक तेजी से विकसित होने वाले राज्यों के सूची में शामिल रहा है । भुपेश बघेल के सरकार आने पर किसानों को लाभ मिल रहा हैजिसका उपयोग किसान भूमि के उत्पादन लागत में वृद्धि हुई है, नई प्रजातियां बढ़ी हैं। इस परिप्रेक्ष्य ने गोठान की प्राचीन परंपरा को पुनर्जीवन कर जिससे गोबर और अवशिष्ट चारे से उच्च गुणवत्ता की खाद बनती है और इस तरह किसानों को यह वापस मिल जाती है उचित मूल्य। यह पूरी तरह ऊर्जावान आत्मनिर्भर किसान होंगे । शंकर माझी ने कहा की मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सत्ता संभालते ही नारा दिया- छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, गरवा, घुरवा अउ बाड़ी एला बचाना हे संगवारी (छत्तीसगढ़ की पहचान के लिए चार चिन्ह हैं, नरवा (नाला), गरवा (पशु एवं गोठान), घुरवा (उर्वरक) एवं बाड़ी (बगीचा), इनका संरक्षण आवश्यक है।
राज्य सरकार का मानना है कि इस योजना के माध्यम से भूजल रिचार्ज, सिंचाई और आर्गेनिक खेती में मदद, किसान को दोहरी फसल लेने में आसानी, पशुओं को उचित देखभाल सुनिश्चित हो सकेगी, परंपरागत किचन गार्डन एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था में मजबूती आएगी तथा पोषण स्तर में सुधार आएगा। रिपू यादव कांग्रेस नेता नरवा योजना में नदी-नालों को रिचार्ज करने का कार्य किया जा रहा है। गरवा के माध्यम से पशुधन विकास के कार्य किये जा रहे हैं। जिसमें गांवों में गौठान और चारागाह विकसित किये जा रहे हैं। गौठानों को पशुओं के डे-केयर सेन्टर के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां पशुओं के लिए छाया और पानी की व्यवस्था की जा रही है, साथ ही पशुओं के गोबर से घुरवा में कम्पोस्ट और वर्मी खाद तथा बायो गैस का उत्पादन किया जाएगा।
गौठानों में पशु नस्ल सुधार के कार्यो के साथ कृषि कार्य में रुचि भी पैदा हुआ है प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार, अभीराम नागेश, पंच विरेन्द्र रेसिंग मांझी, पुस्तम नागेश अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।