संस्कारधानी तीरंदाजी संघ के 6 खिलाड़ी हुए चयनित

संस्कारधानी तीरंदाजी संघ के 6 खिलाड़ी हुए चयनित

राजनांदगांव की तीरंदाज अलका वर्मा टॉप 1/16 रैंक में

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 29 दिसम्बर । नार्थ-ईस्ट यूनिवर्सिटी जोन तीरंदाजी स्पर्धा का आयोजन 23 दिसंबर से पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में आयोजित हो रहा है। उक्त स्पर्धा में हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग एवं पंडित रविवि रायपुर की टीम में भाग ली है। उक्त दोनों यूनिवर्सिटी में संस्कारधानी तीरंदाजी संघ के 6 खिलाड़ी अलका वर्मा, चांदनी चंद्रवंशी, भूपेन्द्र सिन्हा, राहुल साहू, चंदन साहू, युगल साहू ने कड़ी मेहनत के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर चयनित हुए हैं।

एनआईएस कोच राहुल साहू ने बताया कि उक्त स्पर्धा में दुर्ग यूनिवर्सिटी की ओर से संस्कारधानी तीरंदाजी संघ के खिलाड़ी रैंकिंग राउंड में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किए। इंडियन राउंड बालिका टीम से अलका वर्मा, चांदनी ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम का स्कोर 1435 बनाने में बेहतरीन सामंजस्य बनाया। इस तरह इंडियन राउंड बालिका टीम टॉप 16 में आकर टीम मैच के लिए क्वालीफाई कर लिए हैं। अब दुर्ग यूनिवर्सिटी की बालिका खिलाड़ी टीम मैच खेलेंगी। जिसमें संस्कारधानी तीरंदाजी संघ के अलका वर्मा एवं चांदनी शामिल हैं।

 कोच राहुल साहू ने बताया कि संस्कारधानी तीरंदाजी संघ के प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे दुर्ग यूनिवर्सिटी की ओर से खेलते हुए अलका वर्मा ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए उच्च स्कोर खड़ा किया। इस तरह आल इंडिया यूनिवर्सिटी तीरंदाजी प्रतियोगिता में 1/16वां रैंक हासिल किया।

Chhattisgarh