मां जीण भवानी महोत्सव एवम मंगल पाठ 06 एवम 07 जनवरी को…. अभि सावंत ग्रुप की नृत्य नाटिका होगी आकर्षण का केंद्र

मां जीण भवानी महोत्सव एवम मंगल पाठ 06 एवम 07 जनवरी को…. अभि सावंत ग्रुप की नृत्य नाटिका होगी आकर्षण का केंद्र

पुरुलिया की शीतल कटारूका के श्री मुख से होगा मंगल पाठ एवम भजन उत्सव

उदयाचल प्रांगण में सजेगा माता का अलौकिक दरबार

06 जनवरी को भव्य शोभायात्रा से होगा दो दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 30 दिसम्बर । श्री जीण माता सेवा समिति , राजनांदगांव के द्वारा मां जीण भवानी महोत्सव का दो दिवसीय भव्य आयोजन आगामी 06 एवम 07 जनवरी 2024 को स्थानीय जीण धाम , उदयाचल प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है । यहां मां जीण भवानी का अलौकिक दरबार सजाया जाएगा , छप्पन भोग लगाया जाएगा । विशेष श्रृंगार के दर्शन का लाभ भक्त माता – बहने एवम बंधुओं को प्राप्त होगा ।

06 जनवरी शनिवार को दोपहर 02:30 बजे श्री सत्यनारायण धर्मशाला , कामठी लाइन से भव्य कलश यात्रा प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए जीण धाम , उदयाचल पहुंचेगी । श्री जीण माता सेवा समिति के श्याम खंडेलवाल , राजेश अग्रवाल , अरुण खंडेलवाल , ओमप्रकाश अग्रवाल , दीपक सोनी एवम प्रकाश सोनी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 07 जनवरी रविवार को दोपहर 2:00 बजे से संगीतमय मां जीण शक्ति मंगल पाठ का सुमधुर वाचन पुरुलिया निवासी मां भवानी की परम सेविका एवम सुप्रसिद्ध मंगल पाठ तथा भजन गायक शीतल कटारुका के द्वारा किया जायेगा । इस दौरान मेंहदी उत्सव , बधाई , चुनरी उत्सव एवम गजरा उत्सव का आनंद भक्तगण प्राप्त करेंगे ।


आयोजन समिति के दुर्गा अग्रवाल , दिनेश खंडेलवाल , प्रमोद खंडेलवाल ने बताया कि इस वर्ष पहली बार भजन एवम मंगलपाठ के दौरान सुप्रसिद्ध अभि सावंत ग्रुप द्वारा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति आयोजन के आकर्षण का विशेष केंद्र होगी । आयोजन समिति ने अंचल एवम नगर की धर्म प्रेमी माताओं – बहनों एवं बंधुओं से आग्रह किया है कि इस दिव्य महोत्सव में शामिल होकर धर्म लाभ प्राप्त करें ।

Chhattisgarh