तीर्थ प्रतिष्ठा वर्षगांठ उत्सव अंतर्गत राज्यपाल महामहिम रमेश बैस से मुलाकात कर आमंत्रण पत्र दिया

तीर्थ प्रतिष्ठा वर्षगांठ उत्सव अंतर्गत राज्यपाल महामहिम रमेश बैस से मुलाकात कर आमंत्रण पत्र दिया

नगपुरा (अमर छत्तीसगढ़) 1 जनवरी ।
तपोभूमि श्री उवसगहरं पार्श्व तीर्थ नगपुरा के प्रतिष्ठा की 29 वी सालगिरह तीर्थ प्रतिष्ठा वर्षगांठ उत्सव अंतर्गत तीर्थ परिसर में वृहद स्तर पर नवनिर्मित श्री पार्श्व गौ सेवालय (गौशाला) / जीव मैत्रीधाम के उद्‌घाटन हेतु आज तीर्थ के अध्यक्ष गजराज पगारिया, ट्रस्टी भीखमचंद कोठारी, स्स्सी मूलचंद जैन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल (गर्वनर) महामहिम रमेश बैस, से मुलाकात कर आमंत्रण पत्र सौपा।.

उल्लेखनीय है कि महामहिम राज्यपाल रमेश बैस तीर्थ के विभिन्न प्रसंगों पर अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान किए। आज तीर्थ ट्रस्ट मंडल के अनुरोध को सहर्ष स्वीकारते हुए राज्यपाल ने श्री पार्श्व गौ सेवालय (गौ शाला) के उद्‌घाटन हेतु माघसुदी षष्ठमी गुरुवार दिनांक 15 फरवरी 2024 को अपनी महिमावंत उपस्थिति के लिए स्वीकृति प्रदान किए है

Chhattisgarh