नगपुरा/दुर्ग(अमर छत्तीसगढ़) 2 जनवरी । तपोभूमि श्री उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ नगपुरा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री पार्श्व प्रभू जन्म-दीक्षा कल्याणक महोत्सव (पोष दशमी मेला) का भव्य आयोजन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर श्री पार्श्वनाथ परमात्मा का जन्म वाराणसी नगरी में पोष बदी दशमी तिथि को एवं दीक्षा पोषबद ग्यारह तिथि को हुआ था, इस महत्वपूर्ण तिथि को समूचे भारत वर्ष में श्री पार्श्वनाथ परमात्मा का जन्म-दीक्षा कल्याणक महोत्सव में अट्ठम तप (त्रिदिवसीय उपवास) आराधना किया जाता है। इस अवसर पर श्री उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ में अट्ठम तप आराधना हेतु देशभर के श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। इस वर्ष यह उत्सव दिनांक 5 जनवरी से 7 जनवरी 2024 तक मनाया जावेगा जिसकी भव्य तैयारी प्रारम्भ है।
महोत्सव में पूज्य आचार्य श्री सुयश सूरीश्वर म.सा., श्री मनोहर शिशु प.पू. साध्वी श्री सुभद्रा श्री जी म. सा., नवकार जपेश्वरी पूज्य साध्वी श्री शुभंकरा श्री जी तथा पू. आचार्य श्री सिद्धि सूरी जी म. सा. की समुदायवर्ती विदूषी साध्वी श्री दक्षगुणा श्री जी म.सा. आदि गुरूमगवंतों की निश्रा एवं सान्निध्यता होगी।
महोत्सव के प्रथम दिन 5 जनवरी को पीपरछेड़ी घाट शिवनाथ नदी तट पर ट्रस्टी मूलचंद जैन दुर्ग के नेतृत्व में भव्य स्नात्र महोत्सव की रचना किया जावेगा। तत्पश्चात् प्रज्ञापीठ रसमड़ा (गोवर्धन साहू) के नेतृत्व में 108 नदियों की जल का कलश यात्रा प्रारम्भ होगा। इसी पवित्र जल से तीनों दिवस पूजा, महाभिषेक सम्पन्न होगा। इस दिन दोपहर 12 बजे श्री चंदजी पारसचंद जी चोपड़ा ट्रस्टी विजय चोपड़ा परिवार रायपुर द्वारा अट्ठारह अभिषेक महापूजन की संरचना होगी।
द्वितीय दिवस दिनांक 6 जनवरी को जन्म कल्याणक मनाया जावेगा। इस दिन प्रातः मेरूपर्वत पर जन्माभिषेक, पूज्यवरों का प्रवचन ,चौदह सपनों का अवतरण का कार्यक्रम है। दोपहर में श्राविका उगमदेवी -मांगीलाल पगारिया, दुर्गादेवी पगारिया, तीर्थ अध्यक्ष गजराज पगारिया रायपुर द्वारा भव्य श्री 108 पार्श्वनाथ महापूजन सम्पन्न होगा। रात्रि 8 बजे से विराट भक्ति संध्या होगी, रात्रि में महाराजा कुमारपाल के साथ स्वद्रव्य से भव्य जन्मकल्याणक महाआरती होगी।
महोत्सव के तृतीय दिवस 7 जनवरी को तिलोकचंद गोलछा, ट्रस्टी राजेन्द्र जी गोलछा राजनांदगांव के नेतृत्व में प्रातः दीक्षा कल्याणक वरघोड़ा और दोपहर में अमरस्वरूप मेहता परिवार ट्रस्टी मनीष मेहता नागपुर के संयोजन में श्री सिद्धचक्र महापूजन का अनुष्ठान होगा।
महोत्सव के तीनों दिवस भक्ति संध्या आयोजित किया गया है। महापूजन अनुष्ठान की विधि विधान सम्पन्न कराने विधिकारक अनिल हरण लिम्बड़ी तथा संगीत संरचना के लिए धर्मेश जैन परभणी की उपस्थिति रहेगी। इस महोत्सव में मुम्बई, कलकत्ता, पूना, अहमदाबाद महानगर के साथ ही छत्तीसगढ़ अंचल के हजारों यात्रियों की आगमन की सूचना है। तीर्थ प्रबंधन की ओर से मैनेजिंग ट्रस्टी पुखराज दुगड़, ट्रस्टी भीखमचंद कोठारी, पन्नालाल गोलछा, सुरेश बागमार, पुखराज मुणोत, चंद्रकुमार फत्तेपुरिया ने सकल श्री संघ को इस महोत्सव में पधारने का विनम्र आग्रह निवेदित किया है!